How to start LED bulb business in hindi – पहले जहाँ हर घर में पीले कांच के बल्ब टिमटिमाते दिखाई देते थे, वहीं अब उनका स्थान सफेद चमकदार रोशनी फैलाते हुए एलईडी (LED) बल्बों ने ले लिया है। ये एलईडी बल्ब ना सिर्फ तेज रोशनी देते हैं बल्कि आपके बिजली के बिल को भी कंट्रोल करते हैं। यही वजह है कि वर्तमान समय में हमारा देश एलईडी बल्बों की रोशनी से जगमगाता दिखाई देता है।
एलईडी (LED) बल्ब से बिजली की खपत कम होती है और रोशनी ज्यादा होती है। इसके साथ ही ये बल्ब टिकाऊ होने की वजह से काफी वक्त तक खराब नहीं होते। यह प्लास्टिक मटेरियल से बने होते हैं इसलिए कांच के बल्बों की तरह गिर कर टूटते नहीं हैं। इतना ही नहीं इनकी सबसे बड़ी खासियत तो यह होती है कि यह बल्ब रिसाइकिल (Recycled) भी किए जा सकते हैं और खराब होने पर इन्हें वापस से रिपेयर करके उपयोग किया जा सकता है।
बता दें कि LED Bulb हमारे हमारे घरों को रोशन तो कर ही रहे हैं पर इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार का शानदार मौका भी लेकर आए हैं। हमारे देश में जहां 8.5 मिलियन युवा व्यक्ति बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं। उनके लिए यह LED Bulb Banane Ka Business एक अच्छा स्टार्टअप साबित हो सकता है, क्योंकि इस बिजनेस में ना केवल अच्छी खासी कमाई है बल्कि आपको यह स्टार्टअप शुरू करने के लिए केवल ₹5000 के इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी। आपको इस बिजनेस के लिए अलग से जगह खोजने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आप अपने घर से ही ये बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कम लागत में अच्छा मुनाफा देने वाला एलईडी बल्ब का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें (How to start LED bulb business) और इससे आप कितनी कमाई कर सकते हैं…?
कैसे करें शुरुआत…? (How to start LED bulb business)
दिल्ली की रहने वाली एक महिला छाया साहनी ने काफी छोटे लेवल पर LED Bulb बनाने का काम शुरू किया था और अब उनकी कंपनी ने साहनी लाईट्स (Sahani lights) के नाम से मार्केट में अपनी पहचान बना ली है। छाया अपना काम देखने के साथ ऐसे व्यक्तियों की सहायता भी करती है जो एलईडी बल्ब का स्टार्टअप (LED Bulb Startup) करने की इच्छा रखते हैं। यदि आप भी इस बिजनेस की शुरूआत करने की सोच रहे हैं तो पहले आपको उसके लिए ट्रेनिंग लेनी होगी।
मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज जैसे बहुत से संस्थान एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण (LED bulb making training) प्रदान कर रहे हैं। जो भी युवा अपना LED का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, उन्हें पांच हजार में इसका किट दिया करती है। इस किट में आपको LED बल्ब तैयार करने के लिए सभी जरूरी उपकरण दिए जाते हैं, जिसकी मदद से आप या आपकी फैमिली के मेम्बर्स बिना किसी परेशानी के एलईडी बल्ब बना सकते हैं।
इन जगहों से ले सकते हैं ट्रेनिंग
LED बल्ब बनाने का कोर्स दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थित भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी (Bharati Vidyapeeth Deemed University) कराती है। इस कोर्स की फीस लगभग 5000 रुपए है। इस इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग के दौरान आपको LED Bulb Banane से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान की जाती है और बनाने का तरीका भी सिखाया जाता है।
इस प्रशिक्षण के समय आपको बेसिक आफ एलईडी, बेसिक ऑफ पीसीबी, एलईडी ड्राइवर, फिटिंग-टेस्टिंग, रॉ मैटेरियल खरीदना, मार्केटिंग व सरकारी सब्सिडी स्कीम इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाएगी।
LED बल्ब बनाने की सरल प्रकिया देखने के लिए ये वीडियो देखें-
तीन विशेष प्लान्स में से चुनिए अपना प्लान
साहनी लाईट्स (Sahani Lights) के साथ बिजनेस करके आप ट्रेडिंग व मैन्युफैक्चरिंग दोनों ही काम कर पाएंगे। जो भी शख्स अपना LED बल्ब का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं उनके लिए साहनी लाइट्स के पास 3 ख़ास प्लान्स हैं, उनमें से आपको जितने इन्वेस्टमेंट वाला प्लान लेना है, आप अपने लिए सलेक्ट कर सकते हैं।
ये कम्पनी बहुत प्रकार के बल्ब निर्मित करती है जैसे साधारण LED Bulb , Music Bulb, रंगीन बल्ब, हैलोजेन इत्यादि, ये सभी विभिन्न साइज और वोल्टेज में मिलते हैं। इनकी खासियत ये है कि ये बहुत किफायती मूल्य पर मिल जाते हैं।
पहला प्लान है बेसिक किट (Basic kit)
अगर आप पहला प्लान चुनते हैं तो इस किट में आपको 50 पीस LED बल्ब मेकिंग का मटेरियल (LED Bulb Manufacturing Material) उपलब्ध कराया जाता है, जिससे आप बिना किसी दिक्कत के खुद ही LED बल्ब बना लेंगे।
दूसरे प्लान में आएगा मिनी किट (Mini kit)
यदि आप दूसरा प्लान यानि मिनी किट चुनना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको 7999 रुपए का भुगतान करना होगा। मिनी किट में बल्ब बनाने के लिए एल्यूमिनियम बॉडी मिलती है। साथ ही इसमें मीटर, हॉट एयर गन भी मिलेंगे ताकि एक साथ काफी सारा माल सरलतापूर्वक पैक किया जा सके।
तीसरा प्लान है सुपर किट (Super kit)
सुपर किट आपको 11999 रुपए में मिल जाएगा। इसकी खासियत यह है कि इसमें आपको 150 LED बल्ब बनाने का मटेरियल मिलेगा।
बल्ब की पैकेजिंग पर छपेगा आपकी कंपनी का नाम
कंपनी आपको LED Bulb की पैकेजिंग के लिए सभी आवश्यक मटेरियल प्रदान करती है। यह मटेरियल आपको दिए गए किट में ही शामिल होता है। ख़ास बात तो यह है कि जो भी व्यक्ति इस कम्पनी से किट खरीदकर बिजनेस करता है, वह पैकेजिंग पर अपनी स्वयं की कंपनी का नाम भी छपा सकते हैं और प्रिंटिंग का सारा खर्च भी कम्पनी की तरफ से ही होगा अर्थात आपको सिर्फ अपनी कम्पनी का नाम ही बताना होगा, आपको जो किट मिलेगी उसमें आपके लिए पैकेजिंग सामान भी रहेगा।
इस बिजनेस से होने वाले मुनाफे की बात करें तो एक LED बल्ब से आपको न्यूनतम 10 रुपए का मुनाफा (LED Bulb Business Profit) हो सकता है। वैसे आपको होने वाली कमाई इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपकी मार्केटिंग कैसी है और आप किस कीमत पर अपना प्रोडक्ट बाजार में बेच रहे हैं।
हर प्लान के लिए मिलेगी होम डिलीवरी की सुविधा
यदि आप भी LED Bulb का व्यवसाय स्टार्ट करने के इच्छुक हैं (How to start LED bulb business in hindi) अथवा इस स्टार्टअप से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं नीचे दिए नंबर पर कॉन्टेक्ट कीजिए-
- Sahani Lights company, Delhi
- सम्पर्क नंबर: 7042234984, 9717164527
- फोन करने का समय- सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक
आप जो कोई भी प्लान आर्डर करते हैं, वह आपको घर बैठे मिल जाएगा, क्योंकि कंपनी की ओर से आपके लिए प्रोडक्ट की होम डिलीवरी की सुविधा भी दी गई है।