Aadhar Card Franchise Business : बीते कुछ सालों में भारत में स्टार्टअप और बिजनेस शुरू करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसकी वजह से लोग नए-नए आइडिया खोजकर पैसे कमाना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप आधार कार्ड से सम्बंधी काम कर सकते हैं।
भारत में आधार कार्ड को एक अहम दस्तावेज के रूप में जाना जाता है, जो बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर किसी की पहचान बताने का काम करता है। ऐसे में आप आधार कार्ड से जुड़ी कॉमन सर्विस सेंटर यानी UIDAI की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं, जिसमें ग्राहकों के आधार कार्ड से सम्बंधित गलतियों को ठीक किया जाता है।
आधार सेंटर की फ्रेंचाइजी | Aadhar Center Franchise
अगर आप आधार सेंटर की फ्रेंचाइजी (Aadhar Card Franchise) लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI द्वारा आयोजित की जाने वाली एक परीक्षा देनी होगी जिसमें पास होना अनिवार्य होता है। अगर आप इस परीक्षा में पास हो जाते हैं, तो फिर UIDAI की तरफ से आधार सेंटर खोलने के लिए लाइसेंस दिया जाता है।
हालांकि लाइसेंस प्राप्त करने से पहले आधार सेंटर खोलने के इच्छुक व्यक्ति को आधार नामांकन संख्या और बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना पड़ता है, जिसके बाद कॉमन सर्विस सेंटर में आधार फ्रेंचाइजी का रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। इसके बाद आप आधार सर्विस की फ्रेंचाइजी शुरू कर सकते हैं, जिसमें किसी प्रकार का अतिरिक्त खर्च भी नहीं आता है।
आधार फ्रेंचाइजी के लिए कैसे करें अप्लाई? | How to apply for Aadhar Franchise?
आधार सेंटर की फ्रेंचाइजी (Aadhar Card Franchise) प्राप्त करने के लिए UIDAI द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए फॉर्म भरना होता है, जिसके लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने क्रिएट न्यू यूजर का ऑप्शन आएगा, जिस पर क्लिक करने से एक नई फाइल खुल जाती है।
इस फाइल पर शेयर कोड मांगा जाता है, जिसके लिए आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। ई-आधार डाउनलोड करते ही स्क्रिन पर कोड आ जाता है और फिर परीक्षा के आवेदन के लिए स्क्रिन पर एक फॉर्म ओपन हो जाता है।
इस फॉर्म में आवेदक को अपनी सही जानकारी भरनी होती है, जिसके बाद फॉर्म को सबमिट करना होता है। इसके बाद अगले स्टेप में डिजिटल फोटो और सिग्नेचर अपलोड किया जाता है, जबकि फॉर्म में मांगी गई अन्य प्रकार की जानकारी को भरना होता है। आखिरी में फॉर्म को रिचेक करके जमा कर दिया जाता है, जिसके बाद परीक्षा की फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होता है।
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म भरने के बाद आप पेमेंट रिसीट डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि फॉर्म भरने के 1 से 2 दिन बाद आपको दोबारा से वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। यहाँ आप परीक्षा के लिए सेंटर का चुनाव कर सकते हैं, जिसके लिए स्क्रिन पर बुक सेंटर का ऑप्शन मौजूद होता है।
इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके घर के आसपास मौजूद आधार सेंटर से जुड़ी जानकारी सामने आ जाती है, जिसमें आप परीक्षा के लिए नजदीकी सेंटर और समय का चुनाव कर सकते हैं। ऐसे में परीक्षा से कुछ दिन पहले ऑनलाइन एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होता है, जिसका प्रिंट आउट ले जाने पर ही परीक्षा में बैठने दिया जाता है।
अगर आप आधार सेंटर फ्रेंचाइजी (Aadhar Center Franchise0 के लिए इस परीक्षा को पास कर जाते हैं, तो आपको अपनी जेब से बिजनेस शुरू करने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं आधार सम्बंधी छोटी मोटी गलतियों को ठीक करके आप हर महीने अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं, जिसके लिए अतिरिक्ति योग्यता की जरूरत नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें –
नौकरी के साथ शुरू कर सकते हैं ये सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई
Winter Business ideas : सर्दी के सीजन में शुरू कर सकते हैं ये 8 बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई