How to Reduce Electricity Bill: भारत में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे लोग पंखे से कूलर और फिर एसी का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में एयर कंडीशनर का यूज बढ़ते ही बिजली के बिल में भी बढ़ोतरी हो जाती है, जिसकी वजह से आम आदमी का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा जाता है।
ऐसे में अगर आप गर्मी से राहत पाने के लिए एसी का इस्तेमाल करते हैं और चाहते हैं कि आपका बिजली का बिल भी कम आए, तो इसके लिए आपको कुछ आसानी-सी टिप्स को फ्लो करना होगा।
डिफॉल्ट मोड पर चलाए AC
एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते वक्त ज्यादातर लोग उस कम टेम्प्रेचर में चलाने गलती करते हैं, जिसकी वजह से बिजली के बिल में कई गुना बढ़ोतरी हो जाती है। आप एसी का टेम्प्रेचर जितना कम रखेंगे, बिजली का बिल उतना ही ज्यादा आएगा क्योंकि इस दौरान कंप्रेसर को ज्यादा देर तक काम करना पड़ता है।
Read Also: भूलकर भी न खरीदें ये AC, बिजली का बिल बढ़ेगा और नहीं मिलेगी ठंडी हवा
ऐसे में बिजली के बिल से छुटकारा पाने के लिए एसी को हमेशा डिफॉल्म मोड पर चलाए, जिससे कंप्रेसर के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है। आप चाहे तो एसी को कुछ देर कम तापमान में चलाकर फिर डिफॉल्ट मोड में डाल सकते हैं, जिससे 25 प्रतिशत तक बिजली की बचत होती है और गर्मी से भी राहत मिल जाती है।
AC के साथ फैन का करें इस्तेमाल
कई लोग रूम में एसी ऑन करने के बाद पंखा बंद कर देते हैं, ताकि कमरा जल्दी ठंडा हो जाए। लेकिन अगर आप एसी को 24 से 25 डिग्री में चलाते हैं और उसके साथ सीलिंग फैन का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे न सिर्फ कमरा जल्दी ठंडा होगा बल्कि आपको बिजली की बचत करने में भी मदद मिलेगी। क्योंकि सीलिंग फैन गर्म हवा को बाहर फेंकने का काम करता है, जबकि ज्यादा डिग्री में एसी चलाने पर कंप्रेसर पर लोड कम पड़ता है।
हर सीजन में करवाएँ AC की सर्विस
एयर कंडीशनर को हर सीजन में सर्विस की जरूरत पड़ती है, क्योंकि गर्मी के मौसम में उसका इस्तेमाल रोजाना होता है। ऐसे में एसी के अंदर गंदगी जमा हो जाती है और उसके काम करने की गति धीमी हो जाती है, जिसकी वजह से कंप्रेसर पर लोड पर पड़ता है और इससे बिजली के बिल में बढ़ोतरी होती है।
ऐसे में अगर आप हर गर्मी के सीजन में एसी की सर्विस करवाते हैं, तो इससे न सिर्फ उसकी साफ सफाई होती है बल्कि एसी के खराब होने के चांस भी कम हो जाते हैं। एसी सर्विस के बाद बिजली की कम खपत के साथ काम करता है और कमरे को अच्छी ठंडक देता है।
खिड़की और दरवाजों को रखें बंद
एसी का इस्तेमाल करने के दौरान कमरे के दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखना चाहिए, ताकि ठंडी हवा बाहर न जा सके। इससे न सिर्फ कमरा जल्दी ठंडा होता है, बल्कि बिजली के बिल में भी कटौती होती है।
Read Also: खटारा कूलर बन जाएगा AC, बस ये डिवाइस पंप के साथ फिट करते ही मिलेगी शिमला जैसी ठंडी हवा
अन्य गैजेट्स का इस्तेमाल न करें
अगर आप चाहते हैं कि गर्मी के सीजन में बिजली का बिल कम आए, तो एसी ऑन करने के दौरान अन्य इलेक्ट्रिक आइटम्स यानी टीवी, कंप्यूटर और वॉशिंग मशीन आदि का इस्तेमाल न करें। क्योंकि यह सभी डिवाइस काफी ज्यादा हिट पैदा करते हैं, जिसकी वजह से रूम को ठंडा होने में समय लगता है और इससे बिजली का बिल भी बढ़ जाता है।
ऐसे में अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको गर्मी के मौसम में बिजली के बिल की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और पूरे सीजन आप एसी की ठंडी हवा का आनंद उठा सकते हैं।