Homeसरकारी योजनाघर की छत पर लगवाए सोलर प्लांट, सरकार की तरफ से मिलेगी...

घर की छत पर लगवाए सोलर प्लांट, सरकार की तरफ से मिलेगी सब्सिडी, यहाँ कर सकते है आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rooftop solar plant : भारत में गर्मी का कहर अपने चरम पर है, जिससे राहत पाने के लिए लोग कूलर, पंखा और एसी जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। इन इलेक्ट्रिक आइटम्स को चलाने में बहुत ज्यादा बिजली खर्च होती है, जिसका सीधा असर बिजली के बिल पर पड़ता है।

ऐसे में बिजली की खपत को कम करने का एक आसान-सा तरीका है सोलर पैनल, जिसे घर की छत पर लगाया जा सकता है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2022 में रूफटॉप सोलर प्रोग्राम (Rooftop Solar Programme) की शुरुआत भी की गई थी, जिसके तहत आम नागरिक आसानी से सोलर पैनल के लिए आवेदन कर सकते हैं।

घर पर लगवाए सोलर प्लांट

केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया रूफटॉप सोलर प्रोग्राम (Rooftop Solar Programme) बिजली की खपत को कम करने के साथ-साथ बढ़ते बिल पर रोक लगाने का एक आसान तरीका है, वहीं देश भर में कोयले की कमी ही वजह से बिजली संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में जरूरी है कि हर घर में सोलर पैनल की सुविधा मौजूद हो, ताकि बिजली संकट से बचा जा सके। इसे भी पढ़ें – सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के नाम पर खुलवाएं खाता, हर महीने 250 रुपए जमा करके पाए 15 लाख रुपए

इसके लिए सरकार ने रूफटॉफ सोलर प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत आम नागरिक को सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी। हालांकि सोलर पैनल लगवाने के लिए दी जाने वाली सब्सिडी घर के आकार पर निर्भर करेगी, जिसके तहत छोटे या बड़े साइज का सोलर पैनल लगवाया जाएगा।

ऐसे में अगर कोई व्यक्ति अपने घर की छत पर 1 से 3 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाता है, तो उसे सरकार की तरफ से 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। वहीं अगर कोई व्यक्ति 4 से 10 किलोवाट तक सोलर प्लांट लगाता है, तो उसे 20 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा हाउसिंग सोसाइटी में लगाए जाने वाले 500 किलोवाट तक के सोलर पैनल के लिए 20 प्रतिशत सब्सिडी निर्धारित की गई है।

रूफटॉप सोलर प्लांट के लिए आवेदन

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया रूफटॉफ सोलर प्रोग्राम (Rooftop Solar Programme) का फायदा सिर्फ आवासीय उपभोक्ताओं को ही मिलेगा, जिसकी वजह से सामाजिक संस्था, औद्योगिक क्षेत्र और व्यापारिक क्षेत्र को इस प्रोग्राम से बाहर रखा गया है। कोई भी उपभोक्ता सिर्फ अपने निजी घर की छत पर ही सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन कर सकता है।

ऐसे में अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यह एक ऑनलाइन पोर्टल है, जहाँ रूफटॉप सोलर प्रोग्राम (Rooftop Solar Programme) के तहत आवेदन करने के लिए फॉर्म उपलब्ध होता है। आवेदक को वह फॉर्म को भरने के बाद ऑनलाइन ही जमा करवाना होता है, जिसके बाद सरकारी अधिकारी फॉर्म की जांच करके आगे ही प्रक्रिया पूरी करते हैं।

इस प्रोग्राम के तहत सोलर पैनल के लिए आवेदन करने वाले लोगों की सूची तैयार की जाएगी, जिसके बाद उनसे संपर्क किया जाएगा। इसके बाद आवेदक को सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी की राशि भुगतान किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल करके आम नागरिक अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं।

घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना काफी लाभदायक साबित होता है, जिससे बनने वाली ऊर्जा का इस्तेमाल घर के इलेक्ट्रिक आइटम्स को चलाने के लिए किया जा सकता है। आपको बता दें कि 4 किलोवाट वाला सोलर पैनल रोजाना कम से कम से 20 यूनिट बिजली का उत्पादन करता है, इतना ही नहीं आप अपने सोलर पैनल से बिजली को सरकार को बेच भी सकते हैं। इसे भी पढ़ें – महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने शुरू की योजना, मुफ्त में दी जाएगी सिलाई मशीन

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular