How to check if your phone is original or fake: वर्तमान समय टेक्नोलॉजी और गैजेट्स का है, हम लैंडलाइन टेलीफोन से एंड्रॉयड स्मार्टफोंस तक पहुँच गए हैं। आज बजट और उपयोग के अनुसार हर व्यक्ति के पास मोबाइल और हर दूसरे व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है। आप स्मार्टफ़ोन को ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से ख़रीद सकते हैं।
ऑफ़लाइन मोड में, आप रिटेल स्टोर या कंपनी के आउटलेट से स्मार्टफ़ोन ख़रीद सकते हैं, जहाँ पर मोबाइल का मूल्य ऑनलाइन की तुलना में थोड़ा ज्यादा होता है, लेकिन आपको मोबाइल की प्रामाणिकता की गारंटी मिलती है।
दूसरी तरफ़, बहुत से लोग शॉपिंग के लिए ऑनलाइन मोड पसंद करते हैं जहाँ वे अच्छे डिस्काउंट और ऑफ़र्स का फ़ायदा उठाते हैं, लेकिन कई बार उन्हें डुप्लीकेट मोबाइल (Duplicate Mobile) डिलीवर कर दिया जाता है। अगर आपको भी शंका है कि आपका मोबाइल असली है या नकली तो यहाँ हम कुछ आसान स्टेप्स बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप अपने फोन की प्रामाणिकता का पता लगा सकते हैं।
Read Also: मानसून में इस मोड पर चलाना चाहिए AC, चिपचिपी गर्मी से तुरंत मिलेगा छुटकारा
यदि आपको संदेह है कि आपका स्मार्टफोन असली है या नकली, तो आपको डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (Department of Telecommunications) को एक SMS भेजना होगा। इसके माध्यम से आपको फोन की सभी जानकारी प्राप्त होगी।
फोन की पहचान करने के लिए, आपको “KYM” लिखकर स्पेस देकर अपने स्मार्टफोन का 15 अंकों का IMEI नंबर दर्ज करना होगा और इसे “14422” पर भेजना होगा। इसके बाद, आपको मैसेज के माध्यम से बताया जाएगा कि आपका मोबाइल असली है या नकली।
आप अपने स्मार्टफोन के IMEI नंबर को आसानी से पता कर सकते हैं, अमूमन आपके स्मार्टफोन के डब्बे पर IMEI नंबर दर्ज होता है। मान ले, अगर वहाँ नंबर दर्ज नहीं है या डब्बा भूल गया है तो इसके लिए आपको *#06# नंबर को डायल करना होगा। इसके बाद आपके स्मार्टफोन पर एक SMS आएगा, जिसमें आपको फोन से जुड़ी सभी विवरण मिलेंगी।
Read Also: रात में अच्छी नींद के लिए कितना रखना चाहिए AC का तापमान, जान लीजिये नहीं तो हो जाएगी बड़ी प्रॉब्लम