PM Kisan Yojana: सरकार के द्वारा किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए तमाम तरह की योजनाएँ चलाई जा रही हैं। सरकार के द्वारा किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) पिछले कई साल से चलाई जा रही है। इसकी 14वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर होने वाली है वहीं दूसरी तरफ किसानों को और मजबूती देने के लिए सरकार पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को कृषि बिजनेस करने के लिए 15 लाख रुपये तक का लोन मुहैया करा रही है तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं कि कैसे आप इसका लाभ लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
किसानों को दिए जाएंगे 15 लाख रुपये
दरअसल, इस योजना के अंतर्गत ऐसे किसानों को सरकार की तरफ से 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। जो कृषि बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। इस योजना के तहत लगभग 11 किसानों को मिलकर एक साथ ऑर्गेनाइजेशन का प्रस्ताव तैयार करना होगा और सभी किसान मिलकर जब इस लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो उन्हें फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन के रूप में 15 लाख रुपये का लोन दे दिया जाएगा। जिससे वह कोई भी बिजनेस कर पाएंगे।
Read Also: गरीब बेटियों की शादी के लिए सरकार देगी 51 हजार रुपए, इस राज्य के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
यह है अप्लाई करने का तरीका
इसे अप्लाई करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जिन्हें हम नीचे बता रहे हैं।
- पहले स्टेप में राष्ट्रीय कृषि बाज़ार की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.enam.gov.in/web/) पर विजिट करना होगा। यहाँ होम पेज पर एफपीओ का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इस स्टेप में रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। जिसमें सारी मांगी गई जानकारियों को सही-सही फील कर देना है।
- इसके बाद पासबुक या कैंसिल चेक और आईडी प्रूफ स्कैन करके अपलोड करने का ऑप्शन आएगा।
- जैसे ही आप सही तरीके से दस्तावेज अपलोड करेंगे तो आपके सामने सबमिट करने का ऑप्शन आ जाएगा।
- इसे आप सबमिट कर देंगे तो आपका यह एप्लीकेशन सक्सेसफुली रजिस्टर्ड हो जाएगा।
- अगर वहाँ से इसे मंजूरी मिलती है तो आप पैसा लेने के लिए आप दावेदार हो जाएंगे।
बता दें, इस योजना को चलाने के पीछे सरकार का लक्ष्य 2023-24 तक 10,000 एफपीओ (FPO) किसानों के लिए गठन करना है वहीं सरकार उत्पादकता को बढ़ाने के लिए भी इस कदम को ठोस तरह से उठा रही है।