Mukesh Ambani-Nita Ambani : देश के नामी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी अपनी लग्जरियस लाइफ स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है. अब उनके तीनों बच्चे बड़े हो चुके हैं जिन्होंने शादी कर ली है पर इनकी चकाचौंध भरी जिंदगी में कोई खास फर्क नहीं आया है.
कई बार नीता अंबानी इंटरव्यू में इस बात को कह चुकी है कि भले ही उनकी जिंदगी कितनी भी चकाचौंध भरी हो पर उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश बेहद ही सादगी से की है और उन्होंने अपने बच्चों को डाउन टू अर्थ रहना सिखाया है, पर इस वक्त नीता अंबानी और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने बच्चों को लेकर जो खुलासा किया है उसे सुनकर शायद आपके भी होश उड़ जाएंगे.
इतनी होती थी बच्चों की पॉकेट मनी
आज करोड़ो और अरबों रुपए के मालिक अंबानी परिवार के लिए कुछ भी करना या खरीद पाना बस एक सोचने की बात है. आज वह इतने सक्षम है कि दुनिया की तमाम सुख सुविधाएं खरीद सकते हैं, पर यह किसी ने नहीं सोचा होगा कि देश के सबसे बड़े अमीर बिजनेसमैन के बच्चे की पॉकेट मनी केवल ₹5 की होती थी. एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया कि वह रोज अपने बच्चों को ₹5 की पॉकेट मनी देकर स्कूल भेजती थी ताकि उनके बच्चे पैसे की वैल्यू को समझो और पैसे को बर्बाद करना न सीखें.
स्कूल में चिढ़ाते थे बच्चे
नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि जब वह अपने बच्चों को ₹5 देती थी तो उनके बच्चे 5 की जगह ₹10 की डिमांड करते थे. जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों तो उसने बताया कि स्कूल में जब भी वह अपनी जेब से ₹5 निकाल देते तो बच्चे उनपर हंसते थे और कहते थे कि तू अंबानी है या भिखारी. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने घर में काम करने वाले लोगों के साथ भी तालमेल बिठाकर रखते हैं और उनके साथ एक परिवार जैसा बर्ताव करते हैं.
Read Also: Mukesh Ambani ने एक दिन में कमाएं 19000 करोड़ रुपए, टॉप 10 बिलेनियर में शामिल होने की आशंका