Honda Cars India September Sales 2023: वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने पिछले महीने सितंबर की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार कंपनी साल-दर-साल 13% की वृद्धि दर्ज कर रही है।
Honda सितंबर 2023 और सितंबर 2022 की सेल्स रिपोर्ट
होंडा कार्स इंडिया ने सितंबर 2023 में भारत में 9,861 कारों की मासिक घरेलू बिक्री की है, जिसमें 13% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने 1,310 कारों का निर्यात भी किया है। पिछले साल से तुलना करें तो कंपनी ने सितंबर 2022 में 8,714 कारों की घरेलू बिक्री की थी और 2,333 कारों का निर्यात किया था।
Read Also: कमाल! वैगनआर इलेक्ट्रिक का लुक हुआ लीक, देखें अंदर-बाहर की तस्वीरें
वार्षिक बढ़ोतरी में Honda Elevate का योगदान
कंपनी की इस वार्षिक वृद्धि दर में नई एलीवेट एसयूवी (Honda Elevate) के लॉन्च का बड़ा योगदान बताया जा रहा है। कंपनी ने सितंबर के शुरूआत में एलिवेट को लॉन्च किया था। इसे खरीदारों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
कंपनी के निदेशक (विपणन और बिक्री) युइची मुराता ने इसे बड़ी सफलता के बारे में कहा कि होंडा एलीवेट का लॉन्च बेहद उत्साहपूर्ण रहा। उम्मीद है कि होंडा इस त्योहारी सीजन में मजबूत पकड़ बना सकेगी। आगे उन्होंने कहा कि होंडा सिटी और अमेज भी अपने-अपने सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। फेस्टिव सीजन की शुरुआत में ऑटो उद्योग मजबूत मांग का अनुभव कर रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि होंडा अपनी नई एसयूवी के साथ बाजार में मजबूत पकड़ बना सकती है।”
होंडा एलीवेट फीचर्स (Honda Elevate Features)
होंडा एलिवेट मिड-साइज एसयूवी है। यह कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसकी कीमत 11 लाख से शुरू होकर 16 लाख तक जाती है। एलीवेट में दो ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध हैं। 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 119 बीएचपी पॉवर और 145 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए, यहाँ एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। साथ ही, 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, वायरलेस चार्जिंग, सिंगल-पेन सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स भी मिलते है।
Read Also: मारुति की इन 8 कारों पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, देखें ऑफर और तुरंत बुक करें