Honda Upcoming Adventure Bike: रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में राज करती है. उसकी लगभग हर बाइक धूम मचाती है. लेकिन होंडा भी पीछे नहीं है. वो लगातार ऐसी बाइक्स ला रही है जो सीधे रॉयल एनफील्ड को चुनौती दे रही हैं. अब कंपनी एनफील्ड हिमालयन 450 को टक्कर देने के लिए एक नया मॉडल ला रही है. कंपनी ने इस एडवेंचर बाइक का डिजाइन रजिस्टर करा लिया है. अब इस बाइक का एक स्केच सामने आया है. ये एक टूरर एडवेंचर बाइक है.
होंडा पहली बार एंट्री-लेवल एडवेंचर बाइक बाजार में कदम रख रही है. कंपनी इस नई एडवेंचर को CB350 प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है. इसके लुक से साफ है कि इसमें कुछ डिजाइन हिमालयन से प्रेरित हैं. कुल मिलाकर सिल्हूट में थोड़ी समानता है, लेकिन इसका असली डिजाइन फाइनल प्रोडक्शन फोटोज में पूरी तरह से साफ होगा.
इस नई एडवेंचर बाइक को CB350 के ही चेसी पर बनाया जा सकता है. इसमें 350cc एयर-कूल्ड इंजन होगा, जो एडवेंचर बाइक को पावर देगा. हालांकि, इंजन के पावर और टॉर्क के आंकड़े थोड़े अलग हो सकते हैं. जापानी ब्रांड ने मोटरसाइकिल के फ्रंट फेयरिंग को भी पेटेंट कराया है. ये डिजाइन हेडलैंप यूनिट तक फैली एक सुरक्षा संरचना से जुड़ने में मदद करता है. इसमें लगेज बॉक्स फिट करने के लिए भी जगह दी गई है.
होंडा की इस नई ADV के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसे 2025 तक लॉन्च किया जाएगा. अपनी CB सीरीज की तरह यह नई एडवेंचर मोटरसाइकिल भी भारत में निर्मित होगी. इसे भारत में बनाकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बेचा जा सकता है. उम्मीद है कि इसकी कीमत एनफील्ड हिमालयन से कम होगी जिससे ये सेगमेंट में लोकप्रिय हो सकती है.