Highest paid actors in Tollywood : फ़िल्मी दुनिया एक बिल्कुल अलग दुनिया है, क्योंकि फिल्मों के माध्यम से एक अलग दुनिया की रचना होती है। जिसे हम लोग देखते हैं आनंदित होते हैं और उससे कुछ न कुछ सीखते हैं। हमारे भारत में बॉलीवुड की अधिक मान्यता है। माना जाता है कि बॉलीवुड के अभिनेता व अभिनेत्री फिल्मों में काम करने के लिए सबसे अधिक फीस लेते हैं।
भारत में कई तरह के सिनेमा प्रचलित हैं, जैसे- बॉलीवुड सिनेमा, भोजपुरी सिनेमा, मराठी सिनेमा, तेलुगु सिनेमा आदि। इन सब के अलग-अलग दर्शक हैं। हमारे यहां बॉलीवुड के दर्शक अधिक है लेकिन बीते कुछ सालों से यह देखा गया है, कि बॉलीवुड की अपेक्षा टॉलीवुड सिनेमा (Tollywood) अर्थात साउथ (तेलुगु) सिनेमा ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
टॉलीवुड सिनेमा (Tollywood Cinema) की दर्शक कहानी, एक्शन, एक्टर इत्यादि चीजे अधिक पसंद कर रहे हैं। टॉलीवुड सिनेमा में काम करने वाले कलाकारों का नाम या फिर रूतबा बॉलीवुड के कलाकारों से कम नहीं है। साउथ के किसी किसी एक्टर के प्रसंशक बॉलीवुड के एक्टर से भी ज्यादा है। माना जाता है कि जिसके जितने ज्यादा प्रसंशक हैं, उसकी फिल्मों में काम करने की फीस उतनी ही ज्यादा होती है। फिर चाहें वह बॉलीवुड का एक्टर हो या टॉलीवुड सिनेमा का।
क्या आपने कभी सोचा है कि वे फ़िल्म स्टार्स जो हमारा मनोरंजन करने के लिए फिल्में बनाते है। वे लोग एक एक फ़िल्म की फीस लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में लेते हैं। आइये आपको बताते हैं आपके चहेते टॉलीवुड सिनेमा (Tollywood Cinema) के फ़िल्म स्टार एक फ़िल्म में काम करने के कितने करोड़ रुपए लेते हैं।
साउथ के प्रसिद्ध फिल्म स्टार और उनकी फीस | Highest paid actors in Tollywood
Rajinikanth – रजनीकांत साउथ इंडियन सिनेमा के साथ साथ बॉलीवुड सिनेमा में भी काफी काम कर चुके हैं। साउथ में कहीं कहीं पर तो रजनीकांत को भगवान का दर्जा दिया गया है। मशहूर साउथ एक्टर रजनीकांत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। रजनीकांत आज की तारीख में एक फ़िल्म में काम करने यानी एक्टिंग करने के 100 करोड़ रुपए लेते हैं। जहां कुछ फिल्मों की पूरी लागत 100 करोड़ आती है। वहीं रजनीकांत की अकेले की फीस 100 करोड़ है और ऐसा इसलिए है क्योंकि रजनीकांत फिल्मों के प्रॉफिट में भी शेयर लेते हैं। यह हाईपेड एक्टर में से एक हैं।
Prabhas – साउथ की मशहूर फिल्म बाहुबली के मुख्य अभिनेता प्रभास के जबरदस्त काम ने लोगों का दिल जीत लिया था। प्रभास भी साउथ के हाईपेड अभिनेताओं की गिनती में आते हैं। आप जाकर हैरान होंगे कि प्रभास एक फ़िल्म में काम करने के लिए 80-85 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं।
Jr. Ntr – हालही में आई आरआरआर मूवी ने धूम मचा रखी है। आरआरआर (RRR) मूवी में मुख्य अभिनेता की भूमिका निभाने वाले साउथ के एक्टर जूनियर एनटीआर पॉलिटिशियन एनटी रामा राव के पोते हैं। जूनियर एनटीआर एक मूवी में काम करने के लिए 45 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।
Ram Charan – राम चरण तेजा भी साउथ सिनेमा (South Cinema) के एक उभरते हुए सितारे हैं। राम चरण तेजा काफी कम उम्र में ही हाईपेड एक्टर्स की गिनती में शामिल हो चुके हैं। राम चरण तेजा एक मूवी में काम करने के लिए 45 करोड़ रुपए लेते हैं।
Thalapathy Vijay – साउथ के मशहूर युवा अभिनेता थलापति विजय के साउथ के समेत पूरे भारत में लाखों करोड़ों प्रसंशक हैं। थलापति विजय साउथ के सफल अभिनेताओं में से एक हैं। आपको बता दें कि थलापति विजय एक फ़िल्म में काम करने के लिए 20 करोड़ रुपए लेते हैं।
Yash – साउथ के मशहूर युवा अभिनेता यश ने अपनी फिल्म केजीएफ (KGF) से बहुत प्रसिद्धि प्राप्त की। यश के पूरे भारत में लाखों करोड़ों फैन हैं। केजीएफ फ़िल्म की सफलता के बाद यश का नाम साउथ के बड़े अभिनेताओं के साथ लिया जाता है। यश अपनी फ़िल्म में काम करने के लिए 20 करोड़ रुपए लेते हैं।
ये भी पढ़ें – ‘RRR’ के भीम के लिए Jr. NTR ने की थी कड़ी मेहनत, एक सीन के लिए जागे 65 रात, तो कुछ के लिए जंगलों में लगाई दौड़
ये भी पढ़ें – कौन थे अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम, जिनकी जिंदगी पर आधारित है फिल्म RRR की कहानी