Hero Splendor को इलेक्ट्रिक बाइक बनाने के लिए हम आपको एक शानदार ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं। हाल के दौर में इलेक्ट्रिक वाहनों की सेलिंग में खूब बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। जिस तरीके के बारे में हम आपको बताने वाले हैं। उस ट्रिक के सहारे आप अपनी Hero Splendor को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर सकते है। बता दें हाल ही में एक इलेक्ट्रिक किट (Electric conversion kit) मार्केट में किफायती कीमत पर पेश करी गई है।
Hero Splendor को बनाएं इलेक्ट्रिक बाइक
बता दें इस इलेक्ट्रिक किट (Electric conversion kit) को मुबंई में स्थित एक ईवी स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 के द्वारा मार्केट में पेश किया गया है। इस किट को बाइक में लगवाकर करीब 150 किलोमीटर तक की रेंज प्राप्त की जा सकती है।
खास बात है कि किट को सेटअप करने के लिए कुछ ज्यादा तामझाम नहीं जोड़ना पड़ता है। इस किट की कीमत 42,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। इसकी कीमत असल में तो 35,000 हजार रूपये है लेकिन तकरीबन 6300 रुपये का जीएसटी टैक्स वसूला जा सकता है।
जल्द लॉन्च होगा किट
इस किट (Electric conversion kit) को जल्द ही आप बाज़ार से खरीद सकेंगे। हीरो स्पलेंडर किट Hero (Splendor Electric conversion kit) को तीन साल की वारंटी प्रदान की जा रही है। अगर आप इस किट को बुक करना चाहे तो GoGoA1 के ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। इसके साथ साथ यह किट GoGoA1 कंपनी के लोकल स्टोर पर भी उपलब्ध रहेगा, आप वहा भी जाकर इस किट को लगवा सकते है।
बेहद कारगर है विकल्प
ये विकल्प (Splendor Electric conversion kit) आपके लिए कमाल का साबित होगा। देश में पेट्रोल–डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। ऐसे में आप इलेक्ट्रिक वाहन का सहारा ले सकते हैं।