Free Electricity Bill : गर्मी के सीजन में बढ़ा हुआ बिजली का बिल आम नागरिकों को बी.पी बढ़ाने का काम करता है, जिसकी वजह से घर खर्च पूरा करने में काफी समस्या होती है। ऐसे में एसी या कूलर के बिना गर्मी से छुटकारा पाना मुश्किल है, लेकिन आपको बिजली के बिल से राहत जरूर मिल सकती है।
इसके लिए आपको अपने घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाना होगा, जो सूरज की रोशनी को बिजली में बदलने का सबसे आसान तरीका है। सोलर पैनल से तैयार होने वाली ऊर्जा का इस्तेमाल एसी, पंखा और कूलर समेत विभिन्न इलेक्ट्रिक आइटम्स को चलाने के लिए किया जा सकता है, जिसकी वजह से बिल जीरो हो जाता है।
सोलर पैनल लगवाने सरकार दे रही है सब्सिडी | Solar Rooftop Scheme
एक तरफ गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बिजली यूनिट की कीमत में भी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में महंगाई की दोहरी मार से बचने के लिए आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं, जिसके लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जा रही है।
Read Also: 1100 नहीं बल्कि सिर्फ 500 रुपए में मिलेगा LPG सिलेंडर, सरकार ने शुरू की खास योजना
बाजार में अलग-अलग किलोवाट के सोलर पैनल मौजूद हैं, जिन्हें घर की बिजली की जरूरत के हिसाब से इंस्टॉल किया जाता है। आमतौर पर घर में 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना फायदेमंद साबित होता है, जिसकी मदद से लाइट्स, पानी की मोटर, पंखे, टीवी और फ्रिज जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स को आराम से यूज कियाजा सकता है।
ऐसे में सरकार की तरफ से सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर रूफटॉप योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत सोलर पैनल लगवाने वाले ग्राहकों को सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत आपको डिस्कॉम पैनल में शामिल कंपनियों से सोलर पैनल लगवाना होगा, जिसके बाद आप सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Yojana) के तहत सोलर पैनल लगवाने के कुल खर्च में से 40 प्रतिशत खर्च सरकार की तरफ से उठाया जाता है, जिसकी वजह से ग्राहक की जेब पर बोझ नहीं पड़ता है। ऐसे में अगर 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने के लिए 1.20 लाख रुपए खर्च करते हैं, तो इसमें से 48 हजार रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।
घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने से न सिर्फ बिजली का बिल जीरो होता है, बल्कि आपको 20 से 25 सालों तक बिजली के बिल की टेंशन भी नहीं सताएगी। इसके साथ अगर आप कम बिजली की खपत करते हैं, तो बचत की गई बिजली को नजदीकी बिजली विभाग में प्रति यूनिट की कीमत पर बेच भी सकते हैं।
सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Yojana) का लाभ उठाने के लिए आपको Sandes App को डाउनलोड करना होगा, जहाँ आप ऑनलाइन सोलर पैनल सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे में ऐप पर रिजस्ट्रेशन करने के महज 30 दिन बाद ही सब्सिडी की रकम बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है।