Homeबिज़नेसGold-Silver Price: सोना हुआ स्थिर तो चांदी की कीमत छुने लगी आसमान,...

Gold-Silver Price: सोना हुआ स्थिर तो चांदी की कीमत छुने लगी आसमान, जाने आपके शहर में क्या है ताजा भाव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold-Silver Price Today, 6 July 2023 : सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में इस वक्त एक अलग ही बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां अगर आप भी खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार कीमतों पर जरूर नजर डाले. इस वक्त देखा जाए तो 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

कल 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54300 प्रति ग्राम थी और आज भी यह कीमत स्थिर बनी हुई है. वहीं कल 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59220 प्रति 10 ग्राम थी जो आज भी यही है. वहीं चांदी की कीमतों में देखा जाए तो तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है. कल चांदी का दाम (Silver Price Today) ₹71700 प्रति किलोग्राम था जो आज ₹72200 प्रति किलोग्राम पर चल रहा है.

देश के इन बड़े शहरों में Gold Price Today

देश के अलग-अलग हिस्सों में सोने- चांदी की कीमत (Gold-Silver Price) अलग-अलग होती है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54600 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59560 प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54150 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59060 प्रति 10 ग्राम है. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 54324 और 24 कैरेट सोने की कीमत 59220 प्रति 10 ग्राम है. कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54150 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59060 प्रति 10 ग्राम है.

भारत के शहरों में आज सोने के दाम

शहर22 कैरट सोना आज24 कैरट सोना आज
लखनऊ ₹54,400₹59,320
पटना ₹54,300₹59,220
Ghaziabad ₹54,400₹59,320
Noida ₹54,400₹59,320
Gurgaon ₹54,400₹59,320
Kanpur ₹54,400₹59,320
Varanasi ₹54,400₹59,320
Bellary ₹54,250₹59,160
जयपुर ₹54,400₹59,320

सस्ता होने पर करे खरीदारी

सोने- चांदी की खरीदारी (Gold-Silver Price) के लिए हमेशा खास तौर एक नियम अपनाना चाहिए. ध्यान रखें कि जब भी आप खरीदारी करने जाए तो उसकी कीमत ₹27000 से ज्यादा ना हो. यदि ज्यादा इसकी कीमत है तो जरूरी ना होने पर शॉपिंग को थोड़ी देर के लिए रोक दें और लगातार कीमतों के बारे में पता करते रहे. सोना खरीदने से पहले लगातार इसकी कीमतों को जान ले, क्योंकि शादी विवाह का माहौल आते ही ये महंगा हो जाता है.

Read Also: विदेश में बसने का शानदार मौका! ये 5 देश बहुत ही सस्ते में दे रहे हैं अपने देश की नागरिकता, जाने कैसे करें अप्लाई

Pension Scheme : खुशखबरी! सरकार ने दोगुनी कर दी पेंशन, जाने – अब कितनी मिलेगी पेंशन राशि

यह भी पढ़ें

Most Popular