Homeबिज़नेसGold- Silver Price: 2300 से भी ज्यादा सस्ता हुआ सोना, चांदी की...

Gold- Silver Price: 2300 से भी ज्यादा सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत उछलकर ₹75000 पार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold- Silver Price Today 18 July 2023: सोने- चांदी की कीमत (Gold- Silver Price) आने के बाद इसकी खरीदारी करने वाले लोगों के लिए इस हफ्ते शुभ संकेत नजर आ रहा है. देखा जाए तो इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन ही सोने की कीमतों में गिरावट नजर आ रही है. वहीं चांदी तेजी से अपनी चमक बिखेर रहा है. गिरावट के बाद सोना ₹59300 प्रति 10 ग्राम के नीचे और चांदी ₹75000 प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई है.

इस कारोबारी हफ्ते के पहले सोना ₹68 प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर ₹59270 प्रति बस 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना ₹9 प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर ₹59338 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वही सोमवार को चांदी ₹87 महंगा होकर ₹75066 प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.

ये है 14 से 24 कैरेट सोने का भाव

कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में देखा जा रहा है कि इस वक्त 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59270 प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट सोने की कीमत ₹59033 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाली सोने की कीमत 54291 रुपए, 18 कैरेट वाली सोने की कीमत ₹44453 और 24 कैरेट वाली सोने की कीमत ₹34673 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा है. इस वक्त आपको बता दें कि सोना अपने आँल टाइम हाई से ₹2376 प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है. वहीं चांदी अभी अपने उच्चतम स्तर से करीब ₹4914 प्रति किलोग्राम की दर से सस्ती मिल रही है, जिसका अभी उच्चतम स्कोर ₹79980 प्रति किलोग्राम बताया जा रहा है.

इस तरह जान सकते हैं रोज कीमतें

आपको बता दें कि यहां पर जो सोने चांदी के रेट (Gold- Silver Price) बताए गए हैं वह बिना टैक्स के होते हैं जहां देश के अलग-अलग हिस्सों और बाजारों के रेट में जीएसटी और अन्य तरह के टैक्स के बाद फर्क भी दिख सकता है. हर रोज केवल मिस कॉल देकर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत 89556 64433 के माध्यम से जान सकते हैं. इसके साथ ही आप चाहे तो www.i bja.co पर भी जानकारी हासिल कर सकते है.

Read Also: PM Kisan Yojana: इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त के पैसे, समय से निपटा लें ये जरूरी काम

यह भी पढ़ें

Most Popular