Homeबिज़नेसGold Price Today: महीने के अंत में सस्ता हुआ सोना, जाने आपके...

Gold Price Today: महीने के अंत में सस्ता हुआ सोना, जाने आपके शहर में कितना गिरा है सोने का दाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold Price Today 29 June 2023: सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में लगातार नजर आ रहे उतार-चढ़ाव में एक बड़ी गिरावट नजर आ रही है. इस महीने के अंत में एक बार फिर से सोने- चांदी का रंग फीका पड़ता नजर आ रहा है. 28 जून, 2023 जून को 22 कैरेट सोने की कीमत 54450 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो भारतीय सर्राफा बाजार में आज (गुरूवार) 29 जून को 53270 पर पहुंची चुका है. कल के मुकाबले देखेगा तो सोने के भाव में आज कमी आई है. वही इस वक्त चांदी की कीमतों की बात करें तो यह ₹72000 प्रति किलोग्राम पर चल रहा है.

ये है Gold और Silver का नया रेट

मौजूदा समय में देखा जाए तो लखनऊ में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 54,200 प्रति 10 ग्राम, वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 59,110 प्रति 10 ग्राम है. पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 54,100 प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 59,010 प्रति 10 ग्राम है.

City22k Rate/INR प्रति 10 ग्राम24k Rate/INR प्रति 10 ग्राम
Delhi/ दिल्ली आज सोने की कीमत₹ 54,200₹ 59,110
Mumbai₹ 54,050₹ 58,960
Kolkata₹ 54,050₹ 58,960
Chennai₹ 47,927₹ 52,285

चांदी की कीमत भी अगर देखें तो लगभग ₹200 की तेजी इसकी कीमत में नजर आई है। कल का भाव ₹71800 प्रति किलोग्राम था और आज यह 72000 पर पहुंच चुका है.

22 और 24 कैरट में ये है अंतर

सोनी- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) को जानने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि 22 कैरेट और 24 कैरेट के सोने में बहुत फर्क होता है. 24 कैरेट का सोना 99.9 शुद्ध होता है. वही 22 कैरेट सोने में 91% शुद्धता होती है जिसमें 9% अन्य धातु की मिलावट पर आभूषण बनाए जाते हैं. आमतौर पर देखा जाए तो दुकानदार 20 और 22 कैरेट के ही सोना गहने बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

Read Also: सावधान! Petrol Pump पर हो रहा खेला, गाड़ी में डाला जा रहा नकली पेट्रोल-डीजल, जानिए बचने का तरीका

यह भी पढ़ें

Most Popular