Homeबिज़नेसGold-Silver Price: अचानक सोने की कीमत में हुआ उछाल, चांदी अभी भी...

Gold-Silver Price: अचानक सोने की कीमत में हुआ उछाल, चांदी अभी भी है स्थिर, जानें आज क्या है मौजूदा रेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold Price Today : सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है, जहां देखा जा रहा है कि सोने- चांदी के दामों ने अचानक तेजी पकड़ लिया है जिस कारण चांदी में थोड़ी सी गिरावट और सोने में उछाल देखने को मिल रहा है.

Gold Price Update: 26 जून को 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54280 प्रति 10 ग्राम थी जो 27 जून को बढ़कर ₹54550 प्रति 10 ग्राम हो चुकी है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59280 है. इसमें भी बढो़तरी नजर आ रही है, लेकिन चांदी की खरीदारी करने वाले लोगों के लिए अभी भी फायदे की बात है, क्योंकि अभी खरीदारी करने वाले लोग आसानी से इसकी खरीद कर सकते हैं.

ये है Gold-Silver Price

यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54500 प्रति 10 ग्राम है, वही 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59530 प्रति 10 ग्राम है. सोमवार के मुकाबले सोने में ₹100 की महंगाई देखने को मिल रही है. वहीं अगर चांदी की बात करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1 किलो चांदी का रेट ₹70900 है. इसकी कीमत में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. हालांकि इस बात का जरूर ध्यान रखें कि यह जो सोने की दरें दी गई है वह संकेतिक है इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं है. इसके बाद इसकी कीमत और बढ़ सकती हैं.

इस तरह करें सोने की शुद्धता की पहचान

आमतौर पर आज के समय में कई ग्राहक केवल सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) पर ध्यान देते हैं, पर वह आभूषण खरीदते समय हॉल मार्क नहीं देखते जिस कारण कई बार चूना लगा दिया जाता है. जब भी आप 24 कैरेट सोने के आभूषण खरीदते हैं उस पर आपको 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 927, 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. सोना जितनी ज्यादा कैरेट का होगा, उसकी शुद्धता उतनी ही बढ़ती जाएगी. आमतौर पर ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट का सोना बेचते हैं.

Read Also: मानसून में इस मोड पर चलाना चाहिए AC, चिपचिपी गर्मी से तुरंत मिलेगा छुटकारा

यह भी पढ़ें

Most Popular