Free Smartphone Yojana: भारत में हर उम्र का व्यक्ति स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करता है, जिससे जिंदगी काफी आसान और सुविधाजनक हो गई है। हालांकि देश के कई गाँव और कस्बों में आज भी महिलाओं के पास स्मार्ट फोन नहीं है, जिसकी वजह से वह इस गैजेट को इस्तेमाल या फिर उसके फायदों से वंचित रह जाती हैं।
ऐसे में राजस्थान सरकार उन महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर स्मार्ट फोन गिफ्ट करने की तैयारी कर रही है, जबकि इसके साथ मोबाइल फोन में फ्री इंटरनेट की सुविधा भी दी जाएगी। अगर आप भी राजस्थान के निवासी है, तो कांग्रेस सरकार की उस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
40 लाख महिलाओं को मिलेगा स्मार्ट फोन
राजस्थान में साल के अंत में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर कांग्रेस सरकार पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि उनकी सरकार राज्य की 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन भेंट करने की तैयारी कर रही है।
Read Also: अब बिना हेडफोन के वीडियो देखी या गाना सुना तो होगी जेल, भरना पड़ेगा 5 हजार रुपए का जुर्माना
इस सम्बंध में राजस्थान की महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर स्मार्ट फोन बांटे जाएंगे, जबकि इसके साथ ही मोबाइल फोन में पूरे 3 साल तक फ्री इंटरनेट सर्विस भी मुहैया करवाई जाएगी। दरअसल हाल ही में गहलोत सरकार ने राज्य में चिरंजीवी योजना शुरू की थी, जिसके तहत महिलाओं को घर की मुखिया बनाया गया था।
ऐसे में चिरंजीवी योजाना के तहत 1.35 करोड़ महिलाओं को घर की मुखिया बनाया गया था, जिन्हें अब सरकार की तरफ से स्मार्ट फोन और फ्री इंटरनेस सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। हालांकि एक साथ 1.35 करोड़ महिलाओं को स्मार्ट फोन देना संभव नहीं है, इसलिए पहले पड़ाव में 40 लाख महिलाओं को फोन बांटे जाएंगे।
इस योजना के तहत महिलाओं को मोबाइल फोन और इंटरनेट सुविधा देने के लिए 1,200 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया था। इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा, ऐसे में राजस्थान सरकार घर की महिलाओं को खुश करने के लिए पहले ही सारी तैयारी कर चुकी है।