नई दिल्ली, Foldable Washing Machine: जब हम घर पर रहते हैं तो हमारे पास कपड़ों को साफ करने के लिए वॉशिंग मशीन (Washing Machine) का विकल्प रहता है। हम झट से कपड़े उतारते हैं और वॉशिंग मशीन में डाल देते हैं जो कुछ ही मिनटों में धुलकर सुख भी जाते हैं।
लेकिन जब हमें कहीं बाहर जाना होता है तो इस समय कपड़े धुलने की बहुत बड़ी समस्या आती है। ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसी पोर्टेबल वाशिंग मशीन (Portable Washing Machine) लेकर आए हैं। जिसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं खास बात है यह किफायती कीमत में पेश की जाती है तो चलिए आपको इसके बारे में जानकारी दे देते हैं।
फोल्डेबल वॉशिंग मशीन की खासियत
इस फोल्डेबल मशीन को खासतौर से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो बैचलर हैं या घर से बाहर रहकर कोई काम करते हैं। मशीन देखने में बेहद कॉम्पैक्ट साइज की है। इसको मूव करना बेहद आसान है। जिस मशीन के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं। उसका नाम Octra Mini Folding Washing Machine है। जिसे ग्राहक फिलहाल 2,999 की कीमत पर खरीद सकते हैं। जब आप कहीं भी ट्रेवल करेंगे तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।
Read Also: रिमोट से कंट्रोल होते हैं ये शानदार Ceiling Fan, कीमत इतनी कम की तुरंत खरीद लेने का हो जायेगा मूड
Octra Mini Folding Washing Machine का साइज
इस मशीन के साइज की बात करें तो इसकी हाइट 15 इंच है जबकि फोल्ड होकर यह सिर्फ से 7 इंच की रह जाती है। इसमें एक बार कपड़े धोने की कैपेसिटी 2 किलोग्राम है। वाशिंग मशीन को यूज करना बेहद आसान है। सबसे पहले इसमें कपड़े डालने होते हैं और फिर डिटर्जेंट पाउडर डाल देना होता है।
जिसके बाद हमें टाइम लिमिट तय करनी होती है कि कितने मिनट तक हम कपड़े धुलना चाहते हैं और उतने मिनट बाद यह मशीन अपने आप बंद हो जाती है, खास बात है कि यह कपड़ों को एकदम चकाचक कर देती है।
इन कपड़ों के लिए बेहतर है मशीन
अमेजॉन पर लिस्ट की गई इस फोल्डेबल वॉशिंग मशीन (Foldable Washing Machine) को कंपनी के मुताबिक टी-शर्ट, टॉवर अंडरवियर और बेबी क्लॉथ जैसे कपड़े धोने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही यह ज्वेलरी और खिलौने जैसी चीजों को भी आसानी से धो सकती है हालांकि, बड़े कपड़ों को धोने के लिए इसको नहीं डिजाइन किया गया है।