भारत में एक समय ऐसा भी हुआ करता था, जब बेटी का जन्म होने पर घर में मातम पसर जाता था। लेकिन बीतते वक्त के साथ भारतीयों ने न सिर्फ बेटी के जन्म पर जश्न मनाना शुरू किया, बल्कि पुरानी प्रथाओं को तोड़ते हुए बड़ी धूमधाम के साथ बेटी के स्वागत करने का नया चलन शुरू किया है।
ऐसे में भारत के विभिन्न राज्यों में माता-पिता बेटी की जन्म पर दान पुण्य और भव्य स्वागत जैसे कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जिसमें पुणे में रहने वाले एक कपल का नाम भी शामिल हो चुका है। दरअसल इस कपल के घर एक बेटी ने जन्म लिया था, जिसके स्वागत के लिए पिता ने हेलीकॉप्टर किराये पर ले लिया।
हेलीकॉप्टर से किया बेटी का भव्य स्वागत
महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित शेलगांव (Shelgaon) में विशाल जारेकर (Vishal Zarekar) नामक शख्स रहते हैं, जिनकी पत्नी ने जनवरी 2022 में एक बेटी को जन्म दिया था। उस समय विशाल की पत्नी अपने मायके यानि भोसरी गांव में थी, इसलिए उनकी बेटी का जन्म वहीं पर हुआ था।
विशाल के परिवार में पहली बार बेटी का जन्म हुआ था, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी का नाम राजलक्ष्मी रखा। ऐसे में जब राजलक्ष्मी 3 महीने की को गई, तो विशाल ने अपनी पत्नी और बेटी को वापस शेलगांव लाने का फैसला किया।
#WATCH Shelgaon, Pune | Grand Homecoming ! A family brought their newborn girlchild in a chopper
— ANI (@ANI) April 5, 2022
We didn't have a girlchild in our entire family. So, to make our daughter's homecoming special, we arranged a chopper ride worth Rs 1 lakh:Vishal Zarekar,father
(Source: Family) pic.twitter.com/tA4BoGuRbv
लेकिन वह अपने बेटी का स्वागत अलग अंदाज में करना चाहते थे, लिहाजा उन्होंने एक हेलीकॉप्टर को किराये पर ले लिया। विशाल उस हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपनी पत्नी के मायके पहुंचे, जिसके बाद वह अपनी पत्नी और बेटी राजलक्ष्मी को हेलीकॉप्टर में बैठाकर वापस अपने घर ले गए।
ऐसे में जब विशाल अपनी पत्नी और बेटी के साथ शेरगांव पहुंचे, तो उनके परिवार के लोगों ने राजलक्ष्मी के स्वागत में खूब फूल बरसाए और बहुत ही भव्य तरीके से घर में बेटी का स्वागत किया। वहीं शेरगांव में हेलीकॉप्टर की लैंडिग और टेकऑफ को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
विशाल ने हेलीकॉप्टर को किराए पर लेने के लिए लगभग 1 लाख रुपए खर्च किए थे, जबकि बेटी के स्वागत और नामकरण संस्कार में भी उन्होंने काफी रुपए खर्च किए थे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत में बेटियों के जन्म पर अब धूमधाम और भव्य स्वागत का चलन तेजी से आगे बढ़ रहा है।
पिछले साल मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में पानीपुरी बेचने वाले एक व्यक्ति के घर पर बेटी ने जन्म लिया था, जिसके बाद पानीपुरी वाले ने स्थानीय लोगों को फ्री में गोल गप्पे खिलाए थे। ठीक इसी प्रकार कई जगहों पर बेटी का जन्म होने पर पेड़ लगाने, भोज करवाने या फिर भव्य स्वागत समारोह आयोजित करने की अनोखी प्रथा का पालन किया जाता है।
ये भी पढ़ें – बचपन में बकरी चराने वाला लड़का बना IAS ऑफिसर, ट्वीटर पर शेयर की पुरानी यादें