Loan for Goat Farming: आजकल देश के कई किसान बकरी पालन व्यवसाय (Goat Farming Business) की ओर प्रवृत हो रहे हैं, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह व्यवसाय काफी कमाई दे रहा है। इसके अलावा इस यह व्यवसाय इसलिए भी प्रचलित है क्योंकि इसमें कम लागत में अधिक मुनाफा मिलता है। अतः सरकार भी बकरी पालन व्यवसाय (Goat Farming Business) को प्रोत्साहन देने हेतु कई प्रयास कर रही है और इससे जुड़ी बहुत सी योजनाएं भी चला रही है। केवल सरकार ही नहीं बैंक भी बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए किसानों को लोन देते हैं।
लॉन्ग टर्म बिजनेस है ‘बकरी पालन व्यवसाय’
वैसे तो अधिकतर लोग बकरी पालन व्यवसाय (Goat Farming Business) बकरियों से दूध उत्पादन हेतु किया करते हैं। परन्तु, मार्केट में बकरी के मीट की भी काफी डिमांड है। अतः पशुपालकों को इस व्यवसाय से दुगुनी कमाई भी हो जाती है तथा इसमें निवेश भी ज्यादा नहीं करना पड़ता है। ये भी पढ़ें – लौंग की खेती करके लाखों रुपए कमा सकते हैं किसान, जानें फसल उगाने का सही तरीका
बकरी पालन कॉमर्शियल बिजनेस होता है। बकरी से जो बकरे पैदा होते हैं उनका मीट व बकरी का दूध इस व्यवसाय में उत्पादन होता है। बता दें कि बकरी के दूध बहुत फायदेमंद होता है। इसके दूध से स्किन व फाइबर प्राप्त होता है, जो अच्छी कमाई करा देता है। यह बिजनेस ना केवल मुनाफा देता है, बल्कि यह लॉन्ग टर्म बिजनेस भी है। बड़े उद्योपतियों, व्यापारियों तथा ग्रामीण उत्पादकों द्वारा कमर्शियल बिजनेस किया जाता है।
सरकार द्वारा मिलती है सब्सिडी
इस व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी इच्छुक लोगों को सब्सिडी प्रदान करती है। सरकार द्वारा बकरी पालन उद्योग हेतु 90 % वित्त पोषण भी प्रदान किया जाता है। इतना ही नहीं, हरियाणा में तो मवेशियों की आय बढ़ाने हेतु सरकार अनुदान राशि भी देती है। ये भी पढ़ें – कम लागत में शुरू करें मेहंदी की खेती, हर साल होगा लाखों रुपए का मुनाफा
बकरी खरीदने के लिए, बकरी के लिए राशन व चारा खरीदने हेतु तथा बकरियों के आवास की व्यवस्था जैसे उनके लिए टिन शेड बनवाने इत्यादि कार्यों के लिए लोन मिल जाता है। यह लोन दो तरीकों का होता है, जिसमें सरकारी लोन व बिजनेस लोन को शामिल किया गया है।
पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के अंतर्गत बकरी पालन के लिए लोन दिया जाता है। एक बार में 50,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक का प्राप्त हो सकता है। बहुत से बैंक भी इस बिजनेस हेतु 26 लाख रुपए तक का लोन प्रदान करते हैं। यह लोन लेने के लिए आपको अपने पास के बैंक से कॉन्टेक्ट करना होगा।
बिजनेस चलाने के लिए मिलेगा वर्किंग कैपिटल लोन
वर्किंग कैपिटल का मतलब है बिजनेस को का संचालन करने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला धन। अर्थात पूर्व में ही शुरू कर दिए गए व्यवसाय को सतत् रुप से चलाने हेतु जो लोन प्राप्त होता है, उसे वर्किग कैपिटल लोन कहा जाता है। इस लोन के द्वारा कारोबार की रोज़मर्रा की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है, इसका उपयोग बिजनेस के कैश फ्लो को बनाए रखने के लिए भी होता है।
बकरी पालन व्यवसाय (Goat Farming Business) करने वाले व्यक्ति विभिन्न प्राइवेट और सरकारी बैंकों के साथ NBAFC द्वारा बकरी पालन बिजनेस हेतु वर्किंग कैपिटल लोन भी प्राप्त कर पाएंगे। बता दें कि हमारे देश की मुख्य एनबीएफसी ZipLoan द्वारा 7.5 लाख रुपये तक का वर्किंग कैपिटल लोन तो केवल सिर्फ 3 दिनों में मिल जाता है।
ये भी पढ़ें – इन चार सब्जियों की खेती करके मालामाल हो सकते हैं किसान, बाज़ार में लाखों की कीमत पर होती है बिक्री