Eunorau Flash: दुनिया भर में प्राकृतिक तेल के भंडार में कमी आ रही है, जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल जैसे फ्यूल की कीमत बढ़ गई है। ऐसे में कई देशों में फ्यूल से चलने वाले वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन से रिप्लेस किया जा रहा है, जिसकी वजह से मार्केट में ई-बाइक से लेकर ई-कार के अलग-अलग मॉडल्स देखने को मिलते हैं।
इस लिस्ट में अब एक नई ई-बाइक का नाम शामिल हो गया है, जिसे यूनोरो फ्लैश (Eunorau Flash) कहा जा रहा है। इस ई-बाइक को अमेरिकी कंपनी Eunorau की तरफ से लॉन्च किया गया है, जिसका लुक काफी हद तक साइकिल से मिलता जुलता है लेकिन इसकी परफॉरमेंस लाजवाब है।
3 वेरिएंट्स में लॉन्च हुई Eunorau Flash ई-बाइक
अमेरिकी कंपनी ने यूनोरो फ्लैश को तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में मार्केट में उतारा है, जिसमें फ्लैश, फ्लैश लाइट और फ्लैश AWD का नाम शामिल है। इस ई-बाइक के हर मॉडल की अपनी अलग खासियत और लुक है, जिन्हें ग्राहक अपनी जरूरत और कीमत के हिसाब से खरीद सकते हैं। यूरोनो फ्लैश के नॉर्मल मॉडल में 1000W की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जबकि कंपनी ने ई-बाइक के सभी मॉडल्स में 2, 808 Wh की LG बैटरी दी है।
Read Also: Alto 800 की जगह नई कार लॉन्च करेगी मारुति सुजुकी, कम बजट में 35 किलोमीटर का दमदार माइलेज
इसमें दूसरे नंबर के फ्लैश लाइट को सबसे बेहतरीन मॉडल माना जा रहा है, जिसमें 750 वॉट की रियर ड्राइव मोटर लगाई गई है। वहीं फ्लैश AWD के दोनों पहियों में 750 वॉट की अलग-अलग मोटर मिलती है, जिससे ई-बाइक को अच्छी स्पीड पकड़ने में मदद मिलती है। यूरोनो फ्लैश में पैडल असिस्ट का फीचर भी मिलता है, जिसकी वजह से बैटरी खत्म होने की स्थिति में आप बाइक को पैडल मारकर साइकिल की तरह आगे बढ़ा सकते हैं।
यह ई-बाइक एक बार चार्ज करने पर 180 किलोमीटर की रेंज देती है, जबकि पैडल असिस्ट की मदद से इसे 350 किलोमीटर की तेज रफ्तार तक चलाया जा सकता है। यूरोनो फ्लैश को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद आप पूरे दिन इस ई-बाइक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूरोनो फ्लैश में एलसीडी स्क्रीन, बैटरी लेवल, ट्रिप मीटर और डिस्टेंस बताने वाले डिवाइस जैसे अलग-अलग फीचर्स मिलते हैं, जबकि इसमें क़लिंग और मैसेज हिस्ट्री के लिए ब्लूटूथ फोन सिंक की सुविधा भी मौजूद है। इस ई-बाइक का वजन सिर्फ 42 किलोग्राम है, जिसे जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में आम लोगों के लिए लॉन्च किया जाएगा।
यह ई-बाइक दिखने में काफी हद तक साइकिल की तरह लगती है, जिसमें 4 इंच के चौड़े टायर दिए गए हैं। इसके अलावा यूरोनो फ्लैश में हेडलाइट और आरामदायक सीट भी मिलती है, जिसकी मदद से आप रात के अंधेरे में भी इस बाइक पर राइडिंग का लुफ्त उठा सकते हैं और इसमें आपको लंबी दूरी तय में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।