Homeटेक & ऑटोगर्मियों में बिजली का बिल आएगा आधा, बस घर पर फिट करें...

गर्मियों में बिजली का बिल आएगा आधा, बस घर पर फिट करें ये एडवांस Plug

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How To Reduce Electricity bill : गर्मी के मौसम में एसी, कूलर, फ्रिज और पंखे जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स लगातार चलते रहते हैं, जिसकी वजह से वोल्टेज डाउन होने की समस्या हो जाती है। ऐसे में अगर बार-बार वोल्टेज डाउन होन लगे, तो उसकी वजह से इलेक्ट्रिक आइटम्स के खराब होने का खतरा बना रहता है।

ऐसे में आज हम आपको एक बहुत ही एडवांस डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करने से वोल्टेज डाउन की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। इतना ही नहीं इस प्लग को इस्तेमाल करने से बिजली का बिल भी कम आएगा, क्योंकि इलेक्ट्रिक आइटम्स बिजली की खपत कम से कम करेंगे।

क्या है PRCD Plug?

अगर आप भी बार-बार वोल्टेज डाउन होने की समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो अपने घर पर Havells कंपनी का Plastic 16A 30MA PRCD Plug खरीद कर ले आए। यह एक एडवांस प्लग है, जिसे इलेक्ट्रिक आइटम्स के साथ लगाकर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें – कार की चमक और ओरिजनल पेंट को खराब करती है धूल, मिट्टी और धूप, बचाव के लिए फॉलो करें आसान टिप्स

यह प्लग वोल्टेज के अप और डाउन होने की समस्या को बिल्कुल खत्म कर देगा, जबकि इसकी वजह से बिजली की उपकरण फ्यूज या खराब भी नहीं होंगे। इतना ही नहीं इस एडवांस प्लग में करंट लगने का डर भी नहीं रहता है, जिसकी वजह से बरसात के मौसम में भी इसका आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

कम आएगा बिजली का बिल

कंपनी का दावा है यह एडवांस प्लग बिजली की खपत को भी कम करता है, जिसकी वजह से किसी भी इलेक्ट्रिक आइटम को ज्यादा देर तक चलाने के बावजूद भी बिजली का बिल आधा आता है। जिससे आपको बढ़े हुए बिजली के बिल की समस्या भी परेशान नहीं करेगी और एसी की ठंडी हवा का आनंद उठा सकते हैं।

आपको बता दें कि इस एडवांस प्लग में ऑटो ट्रिप का फीचर दिया गया है, जिसकी वजह से अगर तेज करंट पास होता है तो यह प्लग तुरंत बिजली की सप्लाई को बंद कर देगा, जिसकी वजह से उपकरण के खराब होने का खतरा नहीं रहता है।

आप इस PRCH Plug को इलेक्ट्रिक सामान बेचने वाली किसी भी दुकान से आसानी से खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 995 रुपए है। हालांकि अगर आप इस प्लग को अमेजॉन खरीदते हैं, तो आप 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ इसे 653 रुपए में खरीद सकते हैं। 


इसके साथ ही कंपनी प्लग पर 10 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी देती है, ताकि अगर आपके घर में बने सॉकिट में प्लग फिट न हो पाए तो आप 10 दिन के अंदर उसे रिटर्न कर सके। ऐसे में ग्राहक को बिजली के उपकरण इस्तेमाल करने में सुविधा होती है और बिल भी कम आता है। इसे भी पढ़ें – कमाल का बल्ब, घर में चोरों के आते ही ऑन हो जाता है ये बल्ब, जानिए कितनी है कीमत

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular