Homeटेक & ऑटोकमाल का बल्ब, घर में चोरों के आते ही ऑन हो जाता...

कमाल का बल्ब, घर में चोरों के आते ही ऑन हो जाता है ये बल्ब, जानिए कितनी है कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PIR Motion Sensor Light : आज के एडवांस युग में हर चीज बहुत ही स्मार्ट तरीके से डिजाइन की जाती है, जिसकी वजह से ग्राहक के लिए उन चीजों को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हो जाता है। खासतौर से घर में ऐसे इलेक्ट्रिक आइटम्स लगाए जाते हैं, जो बिजली बचाने के साथ-साथ स्मार्ट तरीके से काम करते हैं।

ऐसे में आज हम आपको एक स्मार्ट बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें खास तरह का सेंसर लगा हुआ होता है और यह सेंसर घर में चोर के दाखिल होते ही काम करना शुरू कर देता है। ऐसे में घर की लाइट्स अपने आप जल जाती हैं और घर के मालिक को पता चल जाता है कि घर में कोई चोर घुस आया है।

क्या है Blackt Electrotech बल्ब?

इस खास तरह के बल्ब को Blackt Electrotech के नाम से जाना जाता है, जिसे मुख्य रूप से रेस्टोंरेट्स और बड़े होटलों में लगाया जाता है। इस बल्ब में मोशन सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ 7 वॉट की एलईडी लाइट भी मौजूद है, जिससे बिजली के बिल में बचत होती है और घर की सुंदरता में भी चार चांद लग जाते हैं। इसे भी पढ़ें – खरीदें Luminous Inverter और Battery का combo 21% छूट के साथ, आसान मासिक EMI पर

इस बल्ब में लगे हुए मोशन सेंसर घर में होने वाली हलचल को रिकॉर्ड करते हैं, जिसकी वजह से अगर रात के समय सबके सो जाने के बाद घर में कोई चोर दाखिल हो जाता है तो यह मोशन सेंसर तुरंत एक्टिवेट हो जाते हैं और बल्ब अपने आप ऑन हो जाता है।

इस बल्ब में टाइम सेट करने की सुविधा भी मिलती है, जिसके तहत आप जो टाइम सेट करेंगे बल्ब उस टाइम पीरियड के दौरान अपने आप ऑन या ऑफ हो जाएगा। इसके अलावा यह बल्ब 360 डिग्री के एंगल में मूव भी कर सकता है, जिसे दरवाजों, खिड़की या घर के किसी भी कोने पर आसानी से फिट किया जा सकता है।

अगर आप इस मोशन सेंसर बल्ब को खरीदना चाहते हैं, तो आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन का रूख कर सकते हैं। अमेजॉन पर इस बल्ब की कीमत महज 599 रुपए है, जबकि Honeywell नामक कंपनी के मोशन सेंसर बल्ब की कीमत 1, 368 रुपए के आसपास होती है। इसे भी पढ़ें – बिना बिजली के 100 प्रतिशत सोलर पावर पर चलता है ये AC, नहीं सताएगी बिजली बिल की टेंशन

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular