2026 तक भारत में हवा में उड़ने वाली टैक्सी शुरू होने की उम्मीद है। इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज नाम की एक कंपनी अमेरिका की आर्चर एविएशन कंपनी के साथ मिलकर पूरे देश में एक इलेक्ट्रिक हवाई टैक्सी सेवा शुरू करने वाली है। इस सेवा का लक्ष्य यात्रियों को कम समय में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना है।
सेवा शुरू होने के बाद दिल्ली के कनॉट प्लेस से हरियाणा के गुरुग्राम तक पहुंचने में सिर्फ 7 मिनट लगेंगे। अभी सड़क से यह सफर 27 किलोमीटर का है, जो एक से डेढ़ घंटे में पूरा होता है।
दोनों कंपनी मिलकर दिल्ली में उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी चलाने के लिए एक समझौता कर रही हैं। अभी सरकार से मंजूरी नहीं मिली है। अगर मंजूरी मिल जाती है, तो दिल्ली वालों के लिए एक नया ट्रांसपोर्ट का साधन होगा। इससे सड़कों पर भीड़ कम होगी और प्रदूषण भी कम होगा।
अमेरिका की आर्चर एविएशन एक ऐसी कंपनी है जो ऐसे विमान बना रही है जो बिना रनवे के उड़ सकते हैं और उतर सकते हैं। इन विमानों को एयर टैक्सी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। दुनियाभर के देश इन विमानों को शहरों में चलाने की योजना बना रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार एयर टैक्सी एक तरह की छोटी सी इलेक्ट्रिक विमान होगी। यह विमान यात्रियों को 161 किलोमीटर तक ले जा सकती है। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में 200 ऐसी एयर टैक्सियां शुरू की जाएंगी। कंपनियों ने बताया कि दिल्ली में कार से जो सफर 1 घंटे में होता है, वो एयर टैक्सी से सिर्फ 7 मिनट में हो जाएगा।
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इसके लिए कितना किराया देना होगा। उम्मीद है कि सरकारी मंजूरी मिलने के बाद और जानकारी सामने आएगी।
Read Also: ट्रांसपेरेंट बॉडी वाला स्कूटर, मचाएगा धूम! ओला, बजाज, TVS को मिलेगी टक्कर