Homeटेक & ऑटोट्रांसपेरेंट बॉडी वाला स्कूटर, मचाएगा धूम! ओला, बजाज, TVS को मिलेगी टक्कर

ट्रांसपेरेंट बॉडी वाला स्कूटर, मचाएगा धूम! ओला, बजाज, TVS को मिलेगी टक्कर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देश की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों में से एक एथर एनर्जी अपने नए स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे सीरीज 2 का नाम दिया जाएगा। इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसका बॉडी पैनल पारदर्शी होगा। इससे स्कूटर की खूबसूरती बढ़ जाएगी और इसके अंदर के हिस्से भी दिखाई देंगे। हालांकि, बॉडी का कितना हिस्सा पारदर्शी होगा, यह अभी पता नहीं चल पाया है।

एथर एनर्जी के मालिक, तरुण मेहता ने बताया कि उनकी कंपनी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। इस स्कूटर में पारदर्शी पैनल होंगे। पहले भी एथर ने एक पारदर्शी पैनल वाले स्कूटर लॉन्च किया था, जिसे कलेक्टर्स एडिटॉन के रूप में बेचा गया था।

एथर सीरीज 2 में मौजूदा 450 लाइनअप जैसी चीजें होंगी या नहीं, अभी तक पता नहीं है। एथर की मौजूदा लाइनअप में 450S, 450X (2.9kWh) और 450X (3.7kWh) शामिल हैं। S ट्रिम सबसे सस्ता मॉडल है, जबकि 450X (3.7kWh) सबसे महंगा मॉडल है।

450S सीरीज़ 2 लॉन्च होने के बाद भी कंपनी 450S बेचेगी। क्योंकि ये हाल ही में लॉन्च हुआ है और एथर का एंट्री लेवल स्कूटर है। लेकिन 450X के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता। 450X सीरीज़ 1 चेसिस पर रेड कलर के साथ ट्रांसपेरेंट ब्लैक रंग में था।

Read Also: Mahindra Jeeto Strong Launched: अब और भी ज्यादा मजबूत और माइलेज वाला मिनी ट्रक

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular