Ducati Panigale V4 R Super Bike: हमारे देश में मोटर साइकिल का क्रेज काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से बाज़ार में अलग-अलग ब्रांड की बाइक देखने को मिलती हैं। ऐसे में डुकाटी (Ducati) कंपनी ने भारत में अपनी शानदार बाइक को लॉन्च किया है, जिसका नाम Ducati Panigale V4 R रखा गया है।
इस बाइक में 998 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है, जबकि इस मोटर साइकिल का लुक भी बेहद शानदार है। यही वजह है कि डुकाटी पैनिगेल वी4 आर की शुरुआती कीमत 69.99 लाख रुपए है, जिसकी भारत में 5 यूनिट्स भेजी गई थी और सभी बाइक्स बाज़ार में लॉन्च होते ही बिक गई।
Ducati Panigale V4 R की खासियत
डुकाटी एक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी है, जिसके ऊपर फॉक्सवैगन कंपनी का स्वामित्व है। ऐसे में Ducati Panigale V4 R का महंगा होना तय है, जिसमें एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में कार्बन विंग्स और मोटोजीपी है, जबकि बाइक की नंबर प्लेट पर नंबर 1 लिखा गया है। यह स्पोर्ट्स बाइक मोटोजीपी की रेसिंग चैंपियन शिप को प्रोत्साहित करती है, जिसका आयोजन भारत में पहली बार किया जा रहा है।
Read Also: Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगी 650 सीसी की बाइक, धांसू लुक के साथ मिलेगा यह शानदार फीचर्स
कंपनी का दावा है कि Ducati Panigale V4 R 3.3 सेकेंड के अंदर 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, क्योंकि इसमें मौजूद 998 सीसी का डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल आर वी4 इंजन 16,500 rpm और 215 bhp जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इस बाइक में TTX36 रियर शॉक, एडजस्टेबल रियर स्विंगआर्म और ब्रेम्बो ब्रेक दिए गए हैं।
Ducati Panigale V4 R में 4 ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें फुल, हाई, मीडियम और लो का ऑप्शन मौजूद है। इसके अलावा बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड बायर वायर सिस्टम, इंजन ब्रेक कंट्रोल और कूलिंग फैन कंट्रोल सिस्टम मिलता है, जबकि इस बाइक का वजन 188 से 193 किलोग्राम के बीच होता है।