E-Bikes: भारत समेत दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से आम लोग अपनी फ्यूल वाली गाड़ियों को इलेक्ट्रिक कार या बाइक से रिप्लेस कर रहे हैं। ऐसे में अब बाइक लवर्स के लिए मार्केट में एक नई ई-बाइक लॉन्च की गई है, जो शानदार लुक के साथ बेहतरीन माइलेज देने के लिए जानी जाती है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक (E Bikes) को कैनेडियन ई-बाइक निर्माता कंपनी Dost ने लॉन्च किया है, जिसकी बिक्री फिलहाल ग्लोबल मार्केट में ही हो रही है। इस ई-बाइक (E Bikes) में ढेर सारे फीचर्स के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और पावरफुल बैटरी की सुविधा मिलती है, जो सिंगल चार्ज पर लंबी दूरी तय करने में सक्षम है।
Dost Crate Cargo के एडवांस फीचर्स
Dost कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को Crate Cargo नाम दिया है, जिसमे मल्टी कलर एलईडी स्क्रीन, राइडिंग मोड और कवर्ड डिस्टेंस डेटा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज होने पर 193 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है, जो बाइक राइडिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
Read Also: 1986 में केवल इतने रूपये में मिलती थी Bullet 350, वायरल हो गया 37 साल पुराना बिल
Crate Cargo में Enviolo CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया जाता है, जबकि इसमें ब्रेक लाइट, टेललाइट और किक स्टैंड की सुविधा मौजूद है। इस ई-बाइक को आकर्षक लुक देने के लिए रियर फोकस कार्गो डिजाइन किया गया है, जबकि इसमें सामान को लोड करके एक जगह से दूसरी जगह तक आसानी से ले जाया जा सकता है।
यह इलेक्ट्रिक बाइक 200 किलोग्राम के वजन को आसानी से उठा सकती है, जिसमें सिंगल और डबल दोनों प्रकार के बैटरी पैक मिलते हैं। ऐसे में सिंगल बैटरी वाली Crate Cargo की कीमत 4, 10, 175 रुपए है, जिसे भारतीय बाज़ार में दिसम्बर 2023 में लॉन्च किया जाएगा। इस ई-बाइक में 750 वॉट की मोटर मिलती है, जबकि आप चाहे तो बाइक को साइकिल की तरह पैडल मारकर भी आगे बढ़ा सकते हैं।