Homeबिज़नेसTypes of Aadhaar Card : 4 तरह के होते हैं आधार कार्ड,...

Types of Aadhaar Card : 4 तरह के होते हैं आधार कार्ड, जानिए सभी के अलग-अलग फायदे, आप भी कर सकते हैं अप्लाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Types of Aadhaar Card : आज के समय में हर भारतीय के पास आधार कार्ड (Aadhar card) जरूर होता है, जिसकी जरूरत हमें आज कदम- कदम पर पड़ती है. फिर चाहे बैंक में खाता खुलवाने की बात हो या फिर किसी अन्य जगह पर अपनी निजी जानकारी देनी है.

इन सारी परिस्थितियों में आधार कार्ड की सबसे पहले मांग होती है, जिसमें 12 अंकों का नंबर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, पर यह बात शायद आप नहीं जानते होंगे कि आधार कार्ड (Aadhar card) 4 तरह का होता है. इसका मतलब है कि आप चार फॉर्मेट में अपने आधार कार्ड को बनवा सकते हैं और यह चारों ही फॉर्मेट पूरी तरह से मान्य है जिसका आप कहीं भी जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

आधार लेटर

इस आधार कार्ड (Aadhar card) में आपको आधार कार्ड जारी करने की तारीख और प्रिंट की तारीख के साथ एक क्यूआर कोड (QR Code) मिलता है. इसे पोस्ट के माध्यम से भेजा जाता है. अगर आपका पुराना आधार कार्ड कहीं खो गया है या किसी तरह से उसे नुकसान हो गया है तो आप केवल यूआईडीएआई की वेबसाइट से ₹50 के शुल्क के साथ आधार लेटर रिप्लेसमेंट के लिए ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं.

आधार पीवीसी कार्ड

इस आधार कार्ड (Aadhar card) में आपको एक डिजिटल साइन वाला QR Code नजर आता है. इसमे एक फोटो और आधार नंबर होता है. पीवीसी कार्ड आवेदन करने वाले लोगों के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जाता है, जिसके लिए आप ₹50 के शुल्क के साथ आसानी से uidai.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं.

M-Aadhaar

यह एक ऑफिशल मोबाइल एप्लीकेशन माना जाता है जिस रिकॉर्ड में आपको आधार नंबर के साथ डाटा और एक फोटो भी शामिल है. इसमें ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए QR Code भी है. बिना किसी शुल्क के आप M-Aadhaar से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

E-Aadhaar

यह आधार कार्ड (Aadhar card) का एक इलेक्ट्रॉनिक रूप होता है जो पासवर्ड से पूरी तरह सुरक्षित रहता है. ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए इसमें एक सुरक्षित QR Code होता है, जिसमें आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपनी ई-आधार यूआईडीएआई (UIDAI) के आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

Read Also: रील्स देखना छोड़ आज ही शुरू करें काले टमाटर की खेती, बढ़ेगा मुनाफा हो जायेंगे मालामाल, जानें कैसे शुरू करें

यह भी पढ़ें

Most Popular