दोस्तों, आपने बहुत-सी जुगाड़ू चीज़ें देखी होंगी। कभी-कभी या कहें कि ज्यादातर ऐसा होता है कि जुगाड़ से हमारे मुश्किल काम कम ख़र्च में और शीघ्र ही पूरे हो जाते हैं। असल में हम जिन्हें जुगाड़ू कहते हैं, वे ऐसे क्रिएटिव लोग होते हैं, जो अपने नए-नए आइडिया इस्तेमाल करके कठिन कामों को भी सरल बना देते हैं।
खासतौर पर जब गर्मी सताती है, तो उससे राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के जुगाड़ लगते रहते हैं, पर आज हम आपको एक ऐसे जुगाड़ से बने कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर ख़ूब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे ख़ूब पसंद भी कर रहे हैं। आप भी इस वीडियो को देखेंगे, तो कूलर बनाने वाले तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे। वायरल हुई इस वीडियो में एक व्यक्ति ने देसी जुगाड़ लगाकर ईंट और सीमेंट द्वारा ही कूलर बना दिया।
यहाँ देखिए वीडियो…
IPS ऑफिसर रुपिन शर्मा ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो IPS ऑफिसर रुपिन शर्मा ने साझा किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कूलर बनाने वाले को LG और BlueStar Company वाले ढूँढ रहे हैं।’ इस वीडियो को अब तक सैकड़ो लोग देख चुके हैं।
वीडियो में नज़र आ रहा है कि एक कूलर तेज गति से चल रहा है, इस कूलर ख़ास बात यह है कि ये प्लास्टिक या लोहे से नहीं, बल्कि ईंट और सीमेंट से बना हुआ है। इसकी टंकी सीमेंट से बनी है और बॉडी ईंट से। फिर भी इस कूलर की बनावट भी एकदम प्लास्टिक व लोहे के कूलर जैसी है।
वीडियो देखकर लोग बनाने वाले की क्रिएटिविटी की ख़ूब तारीफ कर रहे हैं और लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। हाल ही में शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग ख़ूब मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।