IPL 2023, Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। जहाँ पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और सीएसके (MI vs CSK) के बीच में होगा तो वहीं दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी (DC vs RCB) के बीच में खेला जाएगा।
यह दोनों ही मुकाबले पॉइंट टेबल के लिहाज से काफी ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। लेकिन इन सबके बीच सबकी नजरें डीसी और आरसीबी के बीच होने वाले मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी होंगी। क्या है पूरी कहानी आइए आपको बताते हैं।
12 रन बनाते ही कोहली रचेंगे इतिहास
दरअसल आईपीएल (IPL) के इतिहास में अभी तक एक भी बल्लेबाज 7000 रन नहीं बना पाया है। अगर कोहली दिल्ली के खिलाफ 12 रन बना लेते हैं। तो वह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। बता दें कि विराट ने अभी तक आईपीएल में 232 मुकाबले खेलते हुए 224 पारियों 6988 रन बनाए हैं। जिसमें विराट के नाम पर पांच शतक और 49 अर्धशतक भी शामिल है।
विराट कोहली का आईपीएल करियर
साल 2008 की आईपीएल में डेब्यू करने वाले विराट कोहली अभी तक इस लीग में 232 मुकाबले खेलते हुए 6988 रन बनाने का काम किया है। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने इस दौरान 4 विकेट भी लिए हैं। अब ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या विराट दिल्ली के खिलाफ 12 रन जड़कर इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाएंगे या नहीं।