Homeस्पोर्ट्सक्रिकेट की दुनिया में बाबर आजम ने विराट कोहली को भी छोड़ा...

क्रिकेट की दुनिया में बाबर आजम ने विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे, 18वां शतक जड़कर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PAK vs NZ: भारत में जहाँ दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग आईपीएल लीग खेली जा रही है तो वहीं पड़ोसी देश यानी कि पाकिस्तान इस समय न्यूजीलैंड के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। वनडे सीरीज के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं और चौथे मुकाबले के साथ ही बाबर आजम (Babar Azam) ने इतिहास रच दिया है। इतना ही नहीं बाबर ने अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ कोहली को भी पीछे छोड़ दिया हैं।

बाबर आजम ने रचा इतिहास

दरसल शुक्रवार को कराची में इस सीरीज का चौथा वनडे मुकाबला खेला गया। जहाँ बाबर आजम ने सबसे तेज 5000 रन बनाने का काम किया और उसी के साथ दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज भी बन गए हैं। बाबर ने 19 रन बनाते हैं साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है।

33 छक्के, दोहरा शतक जड़ पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मचाया मैदान में तहलका, खड़े-खड़े बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें वनडे में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम पर है। जिन्होंने यह कारनामा 101 पारियों में किया था लेकिन बाबर ने महल 98 पारियाँ खेलते हुए इतिहास रच दिया। एक नजर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों पर:

  • बाबर आजम-97 पारियाँ
  • हाशिम अमला-101 पारियाँ
  • विराट कोहली-114 पारियाँ
  • विवियन रिचर्ड्स-114 पारियाँ
  • डेविड वॉर्नर-115 पारियाँ

खिलाड़ी का क्रिकेट करियर

बात अगर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के क्रिकेट करियर की करें तो बता दें इस खिलाड़ी ने अभी तक 47 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 55.03 के स्ट्राइक रेट के साथ 3696 रन बनाए हैं। जबकि 99 वनडे मुकाबले खेलते हुए 89.31 की औसत के साथ 5088 रन बना चुके हैं। बाबर आजम ने अभी तक 104 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें खिलाड़ी ने 128.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 3485 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular