Cash on Delivery Scam : भारत में इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग का चलन दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, क्योंकि यह खरीददारी करने का एक आसान और आरामदायक तरीका है। हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी और फ्रॉड के मामले भी सामने आते हैं, जिसमें ग्राहक से मनमाने ढंग से पैसे वसूल कर लिए जाते हैं।
ऐसे में इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ग्राहकों के साथ नए तरह का फ्रॉड किया जा रहा है, जिसके तहत ग्राहक को फेक कॉल की जाती है और फिर उनसे कैश ऑन डिलीवरी के नाम पैसे वसूल किए जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आपको ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े इस तरह के फ्रॉड से बचने का सही तरीका पता होना चाहिए।
कैश ऑन डिलीवरी के नाम पर फ्रॉड
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ज्यादातर फ्रॉड ऑनलाइन पेमेंट के जरिए किए जाते हैं, लेकिन अब यह तरीका पुराना हो गया है और ग्राहक भी जागरूक हो गए हैं। ऐसे में धोखाधड़ी करने वाले लोगों ने ग्राहक को ठगने का एक नया तरीका खोज निकाला है, जिसके तहत वह कैश ऑन डिलीवरी के नाम पर चूना लगा रहे हैं।
इस फ्रॉड के तहत ग्राहक को एक कॉल आता है और व्यक्ति खुद को डिलीवरी बॉय बताते हुए पार्सल डिलीवर करने की बात करता है, फिर चाहे ग्राहक ने कोई सामान ऑर्डर भी न किया हो। ऐसे में अगर आप सामान लेने से मना करते हैं, तो डिलीवरी बॉय नौकरी चले जाने की बात करके आपको जाल में फंसाने की कोशिश करेगा।
उस स्थिति में अगर आप डिलीवरी बॉय की बातों में आ जाते हैं, तो वह कैश ऑन डिलीवरी के नाम पर आपको खाली पार्सल पकड़ा देगा और उसके बदले पैसे लेकर नौ दो ग्यारह हो जाएगा। इसलिए अगर आपके पास कैश ऑन डिलीवरी से जुड़ा ऐसा कोई कॉल आता है, तो आप उसे पूरी तरह से इग्नोर करें।
मैसेज के जरिए होता है फ्रॉड
इसके अलावा कुछ लोग SMS के जरिए भी ग्राहक ठगने की कोशिश करते हैं, जिसके तहत वह पार्सल का पेमेंट करने के लिए मैसेज के जरिए एक लिंक भेजते हैं। अगर आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आपके बैंक अकाउंट से ऑटोमेटिक तरीके से पैसे कट जाएंगे। इसलिए इस तरह के अनजान नंबर से आने वाले मैसेज या लिंक पर क्लिक करने से परहेज करें।
इसे भी पढ़ें – How to change bank Branch : अब घर बैठे चेंज कर सकते हैं अपने बैंक का Home Branch, जानिए क्या है प्रोसेस