Hyundai Creta Sales: भारत में Hyundai की कारों की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है, खासकर उनकी Creta SUV का डंका पूरे बाज़ार में बज रहा है. एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, हर चौथा ग्राहक जो Hyundai की कार खरीदता है, वो Creta ही चुन रहा है. इतना ही नहीं, 2023 में Hyundai की कुल बिक्री में Creta का योगदान 26.1% रहा, जो किसी भी मॉडल के लिए सबसे ज़्यादा है. 2015 में लॉन्च होने के बाद से अब तक Creta की 10 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं.
Hyundai के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) तरुण गर्ग ने कहा, “Creta ने Hyundai को भारत में एक घरेलू नाम बना दिया है. यह युवा भारत का प्रतीक है. हमारे लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. Creta की हर पीढ़ी ने पिछले वाले से बेहतर प्रदर्शन किया है.”
गौरतलब है कि Hyundai इस वक्त भारतीय बाज़ार में कुल 13 मॉडल पेश करती है, जिनमें Grand i10 Nios, i20, i20 N-Line, Aura, Verna, Exeter, Venue, Venue N-Line, Alcazar, Tucson, Kona Electric और Ionic 5 शामिल हैं. लेकिन इन सब के बीच Creta का जलवा अलग ही है.
Creta की बादशाहत का आलम ये है कि 2023 में इसकी रिकॉर्ड 1,57,311 यूनिट्स बिकीं. साल 2015 में लॉन्च के वक्त SUV सेगमेंट में इसकी बाज़ार हिस्सेदारी 14% थी, जो अब बढ़कर 49% तक पहुंच गई है. मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में Creta का मुकाबला Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyrider, Honda Elevate, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और MG Astor जैसी गाड़ियों से है, लेकिन वो इन सब पर भारी पड़ रही है.