भारत में दो पहिया वाहन का बाज़ार और उसके खरीददारों की संख्या काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से देश में टू व्हीलर की मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से आम आदमी का बाइक या स्कूटर चलाना भी मुश्किल हो गया है, जिसकी वजह से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रूख कर रहे हैं।
ऐसे में अगर आप भी अपनी फ्यूल वाली बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील करना चाहते हैं, तो इसके लिए मार्केट में इलेक्ट्रिक कीट उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक कीट को लगाते ही आपकी पुराना फ्यूल बाइक इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील हो जाएगी, जिससे पेट्रोल का खर्चा भी आधा हो जाएगा।
पुरानी बाइक को बनाए Electric Bike
भारत में गोगोए 1 (GoGoA1) नामक एक स्टार्टअप कंपनी ने पुरानी फ्यूल बाइकों को इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई है, जिसके तहत इस कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक कॉन्वर्जन कीट तैयार की है। इस इलेक्ट्रिक कॉन्वर्जन कीट को पुरानी फ्यूल बाइक में लगाया जाता है, जिसके बाद बाइक इलेक्ट्रिक हो जाती है।
आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने हीरो के स्प्लेंडर मॉडल के लिए ही इलेक्ट्रिक कीट तैयार की है, जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कीट कीमत 37 हजार रुपए है, जिसे आप हीरो के किसी भी सर्विस सेंटर से बाइक में फिट करवा सकते हैं।
बाइक में इस इलेक्ट्रिक कीट को लगवाने के बाद आपको पेट्रोल के खर्च से छुटकारा मिल जाएगा, क्योंकि अब आपकी बाइक फ्यूल पर नहीं बल्कि बैटरी के माध्यम से सड़कों पर दौड़ेगी। इस इलेक्ट्रिक कीट में एक बैटरी भी मौजूद होती है, जिसे बिजली की मदद से चार्ज करना होता है।
इसे भी पढ़ें – सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी भारत की सबसे फ़ास्ट इलेक्ट्रिक बाइक, 2 दिन बाद होगी लॉन्च