Homeन्यूज़खेत से गोभी और ब्रोकली तोड़ने की शानदार जॉब, बदले में मिलेगा...

खेत से गोभी और ब्रोकली तोड़ने की शानदार जॉब, बदले में मिलेगा सालाना 63 लाख रुपए कमाने का अवसर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, लॉकडाउन के मुश्किल दौर में लोगों के काम धंधे तो ठप हुए ही सही, साथ ही अनेक व्यक्तियों को अपनी नौकरी भी गंवानी पड़ी थी। हालांकि पहले के मुकाबले हालात अभी कुछ सुधरे हैं, लेकिन अब भी बहुत से बेरोजगार लोग नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आपको बता दें कि आपके लिए एक शानदार जॉब का ऑफर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

प्राप्त सूत्रों के अनुसार इस जॉब में आपको पत्ता गोभी व ब्रोकोली तोड़ने का काम करना होगा और उसके बदले में आपको ऑफर किए जा रहे हैं सालाना 63 लाख रुपए। यह जॉब ब्रिटेन की एक कम्पनी जो सुपरमार्केट को सब्जी और फल सहित फार्म के फ्रेश उत्पाद उपलब्ध कराती है, वह प्रदान कर रही है।

Company-offers-63-lakh-annual-package-for-picking-cabbage-and-broccoli

जानिए कौन-सी कंपनी देगी नौकरी

हम जिस जॉब ऑफर की बात कर रहे हैं, वह लंदन के लिंकनशायर में स्थित टीएच क्लेमेंट्स व सन लिमिटेड (T H Clements and Son Ltd.) द्वारा प्रस्तावित की गई है, कंपनी ने बताया कि सभी वर्कर्स को सब्जियों को तोड़ने के आधार पर आय प्रदान की जाएगी। दरअसल, इस कंपनी में वर्कर्स की कमी होने की वजह से कम्पनी द्वारा इस विशेष जॉब का ऐड इंटरनेट पर पोस्ट किया गया है।

जिसके अंतर्गत कहा गया कि इस कंपनी को सब्जी तोड़ने वाले कर्मचारियों तथा ब्रोकोली काटने वाले व्यक्तियों की आवश्यकता है। चुने गए उम्मीदवारों को 1 घंटे के हिसाब से 30 पाउंड अर्थात 3 हजार रुपए दिए जाएंगे। यानी इस विज्ञापन के मुताबिक वहाँ 1 दिन में 8 घंटे व एक हफ्ते में 5 दिन तक काम करने पर कर्मचारी को 12 सौ पाउंड की आमदनी हो जाएगी।

सब्जियाँ तोड़ने के बदले में 63 लाख का शानदार पैकेज

कंपनी 1 महीने में 48 सौ पाउंड के यानी साल में 62 हजार 400 पाउंड, जो भारतीय रुपयों में लगभग 63 लाख रुपए होते हैं, उतना वेतन ऑफर कर रही है। इस कंपनी ने 2 अलग-अलग विज्ञापन पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें गोभी व ब्रोकोली तोड़ने हेतु फील्ड ऑपरेटर्स की आवश्यकता है। इसमें यह भी बताया गया कि कर्मचारी जितनी गोभी व ब्रोकोली तोड़ेंगे, उसी के अनुसार उन्हें पेमेंट किया जाएगा।

ओवरटाइम करने पर भी वर्कर्स को अतिरिक्त पैसे दिए जाएंगे। कंपनी ने कहा कि कोरोना महामारी व ब्रेक्जिट समझौते की वजह से उन्हें स्टाफ की दिक्कत हो गयी है। प्रवासी कर्मचारियों पर भी कोरोना महामारी व ब्रेक्जिट परिस्थितियों के कारण नए-नए प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार स्टाफ की कमी की समस्या से निपटने के लिए कंपनी ने यह निश्चय लिया। फिलहाल कंपनी द्वारा दिया गया यह ऑनलाइन एडवर्टिजमेंट लोगों को आकर्षित कर रहा है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular