Homeटेक & ऑटोमात्र 29 रुपये का ये LED Lamp जलाते ही झट से आएगी...

मात्र 29 रुपये का ये LED Lamp जलाते ही झट से आएगी नींद, बल्क में खरीद रहे हैं ग्राहक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमारे परिवार में या हमारे आस-पड़ोस कुछ ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें नींद न आने की अथवा अच्छी नींद न आने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा हमारे परिवार में कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें अंधेरे में सोने की आदत होती है, तो वहीं कुछ लोगों को उजाले में सोना अच्छा लगता है। ऐसे में किसी ना किसी को समस्या का सामना करना पड़ता है।

इन सारी दिक्कतों से निपटने के लिए मार्केट में एक बहुत ही धमाकेदार प्रोडक्ट आया है। यह एक प्रकार की लाइट है, जो रात के अंधेरे में भी आपके रूम में कुछ विजिबिलिटी मेंटेन करके रखती है।

क्या खास बात है इस लाइट की?

हम आपको जिस प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं, वह एक USB LED Light है। जब आप इसका साइज देखेंगे तो आप यकीन नहीं करेंगे कि यह इतनी कारगर है। क्योंकि यह बहुत ही छोटी आकार की एलईडी लाइट है। हम अक्सर अपने घरों में कई तरह के नाइट लैंप इस्तेमाल करते हैं, जो काफी बड़े होने के साथ-साथ महंगे भी होते है। लेकिन आपको बता दें कि यह एलईडी नाईट लाइट साइज में जितनी छोटी है, इसकी कीमत भी उतनी ही कम है। इसकी कीमत सुनकर आप यकीन नहीं करेंगे।

Read Also: इन Water Heater Geyser से पाइए कुछ ही मिनटों में खौलता हुआ पानी, मार्केट में मचा रखी है धूम

न के बराबर है इसकी कीमत

इस बेहतरीन एलईडी लाइट को खरीदने के लिए आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसे परचेस करने के लिए आपको मात्र ₹29 खर्च करने होंगे। इतनी कम कीमत के कारण कई ग्राहक तो ऐसे हैं, जो इस एलईडी लाइट को बल्क में खरीद रहे हैं।

जितनी कीमत देकर आप एक 9 वाट का एलइडी बल्ब खरीदेंगे। उतने पैसों में इस एलईडी बल्ब 10 या 12 यूनिट आपको मिल सकते हैं। अगर आप भी इस एलईडी बल्ब को लेना चाहते हैं, तो जल्द ही खरीद लीजिए क्योंकि इसे आउट ऑफ स्टॉक होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

कितने वेरिएशन में आती है?

यदि आप जानना चाहते हैं कि इस लाइट को कंपनी ने कितने वेरिएशन में मार्केट में लॉन्च किया है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे आप दो कलर ऑप्शंस में खरीद पाएंगे। इसमें से एक येलो कलर की हॉट लाइट होगी, तो वहीं दूसरी वाइट कलर की कोल्ड लाइट में ले सकते हैं। आप जिस लाइट को ज्यादा पसंद करते हैं, उस कलर में इसे खरीद सकते हैं।

Read Also: कड़ाके की ठंड की होगी छुट्टी, मार्केट में आया इंफ्रारेड हीटर, अपनी रौशनी से मिनटों में पूरा घर कर देता है गर्म

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular