Maruti Wagon R CNG CNG: अगर आप किफायती रेंज में कोई बढ़िया-सी कार छोटी फैमिली के लिहाज से तलाश रहे हैं तो आप मारुति सुजुकी की चर्चित हैचबैक कार वैगनकार (Maruti Wagon R) की तरफ देख सकते हैं। इस कार को सीएनजी के साथ ही पेट्रोल वेरिएंट में भी पेश किया जाता है।
अप्रैल माह में ये कार देश की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक रही है। इसका सीएनजी वेरिएंट (Maruti Wagon R CNG) पेट्रोल की अपेक्षा बहुत शानदार माइलेज ऑफर करता है। हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप इस कार को ईएमआई (EMI) पर लेकर घर ला सकते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इसकी डिटेल में जानकारी।
Maruti Wagon R CNG Price
Wagon R CNG की कीमत दिल्ली में 5.54 लाख रुपये से लेकर 7.42 लाख रूपये है। हालांकि ये कीमत एक्सशोरूम की है। इस हैचबैक कार को एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में पेश की जाती है।
इस हैचबैक कार का सीएनजी वेरिएंट 6.45 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर ऑफर किया जाता है हालांकि इसे ईएमआई विकल्प के साथ सस्ती कीमत पर आप अपना सकते हैं। इस कैल्कूलेशन को करने के लिए हम आपको नीचे CNG वेरिएंट के लिए EMI Calculator बता रहे हैं।
यहाँ जाने क्या है EMI Calculator ऑप्शन
मान लेते हैं आप वैगनआर के सीएनजी (Wagon R CNG) विकल्प को खरीदना चाहते हैं तो आपको बैंक की दरों के हिसाब से लोन दिया जाएगा। इसके लिए अवधि भी तय की जाएगी। यहाँ हमने 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए इस कार की किस्त बनवा ली है तो हमें हर माह 8,862 रुपये देने होंगे जबकि आपके कुल लोन अमाउंट 4 लाख 26 हजार रुपये हो जाएगा।
आपको इसके लिए 3 लाख रूपये का डाउन पेमेंट देना पड़ेगा। यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि आपको इस कार को किस्तों पर लेने पर कुल 1.04 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि चुकानी पड़ेगी।