Komaki Tn-95 Electric Scooter: अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों से परेशान हो चुके हैं और घर खर्च चलाने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, तो यकीनन आपको टू व्हीलर चलाने का मन बिल्कुल नहीं करता होगा। लेकिन अगर आप चाहे तो इस टेंशन से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं, जिसके लिए आपको सिर्फ 4 हजार रुपए खर्च करने होंगे।
दरअसल इन दिनों मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिसके तहत हाल ही में Komaki Tn-95 को लॉन्च किया गया है। यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलता है और पैसों की बहुत ज्यादा बचत करने के लिए जाना जाता है।
Komaki Tn-95 Electric Scooter
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आबादी से भरे शहरों और गाँव की कच्ची पक्की सड़कों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसकी वजह से इसे कोई भी ग्राहक आसानी से खरीद सकता है। Komaki Tn-95 सिंगल चार्ज होने पर 180 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकता है, जिसे कॉलेज स्टूडेंट से लेकर हाउस वाइफ, बुजुर्ग या नौकरी पेशा लोग आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Komaki Tn-95 में 74V / 50AH की बेहतरीन बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है। इस ई स्कूटर में राइडर की सेफ्टी के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है, जबकि ड्रम ब्रेक के साथ वाहन को ज्यादा सुरक्षित बनाया गया है। वहीं इस स्कूटर को स्टाइलिश लुक देने के लिए ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें सामान रखने के लिए एक्सट्रा स्पेस मिलता है।
4 हजार देकर ले जाएं
Komaki Tn-95 में डुअल एलईडी हेडलैंप, एलईडी फ्रंट विंकर्स, टच स्क्रीन, साउंड सिस्टम, ऑन राइड कॉलिंग सिस्टम, पार्किंग असिस्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं, जबकि इस स्कूटर के 2 वेरिएंट्स बाज़ार में उपलब्ध होंगे। ऐसे में Komaki Tn-95 की शुरुआती कीमत 1,31,035 लाख रुपए है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,39,871 लाख रुपए रखी गई है।
ऐसे में किसी व्यक्ति के लिए इतनी मोटी रकम का भुगतान एक साथ करना थोड़ा मुश्किल होता है, लिहाजा आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर खरीद सकते हैं। बाइक देखो वेबसाइट पर Komaki Tn-95 को EMI पर खरीदने के लिए 4 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करनी होती है, जबकि बाकी की रकम हर महीने 4,186 रुपए की किश्त पर 3 साल के अंदर चुकाई जा सकती है।