Business Idea : भारत में आजकल भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है। कुछ राज्यो में तो पारा 46℃ तक पहुंच गया है। ऐसी गर्मी में बोतलबंद पानी का बिजनेस करने वाले लोगों की काफी मोटी कमाई हो रही है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अधिक पैसों की आवश्यकता नहीं होती है और इसकी मार्केट बनाने में भी अधिक मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती।
इसके अलावा भारत के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर पानी की बहुत अधिक किल्लत है। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में पानी है भी तो वहां के पानी की क्वालिटी पीने लायक नहीं है। ऐसे में साफ पीने लायक पानी की मांग प्रति दिन बढ़ती जा रही है। इस आर्टिकल में हम आपको बोतलबंद पानी और प्लास्टिक पाउच में पैक पानी के बिजनेस के बारे में बताएंगे।
कैसे शुरू होगी कम्पनी?
इस कंपनी को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको कंपनी का कोई नाम सोचना होगा फिर उस नाम से कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके अलावा आपको कंपनी के नाम से एक पैन नंबर और एक जीएसटी नंबर की आवश्यकता भी होगी। इसे भी पढ़े – मात्र 10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, हर दिन होगा तीन गुना फायदा, जानें डिटेल्स
इन तमाम कागजी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आपको कंपनी के लिए 1500 से 2000 वर्ग फीट की जगह की जरूरत होगी, जिसमे पानी को स्टोर करने के लिए टैंक, पानी को साफ करने के लिए RO, वाटर कूलर और गैलन आदि रखे जाएंगे।
RO प्लांट लगाने के लिए कुछ ध्यान देने योग्य बातें:
RO Plant लगाने से पूर्व आपको यह ध्यान रखना होगा कि, जिस जगह आप वाटर प्लांट लगा रहे हैं। उस क्षेत्र के पानी का TDS लेवल अधिक ना हो। इसके बाद आपको किसी ऐसी कंपनी से संपर्क करना चाहिए, जो RO Plant बना कर देती हैं। ये कंपनियां एक RO प्लांट के लिए 50,000 से लेकर 2.5 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं। इसके अलावा, पानी को मार्केट में कस्टमर के पास पहुंचाने के लिए आपको 20 लीटर के कम से कम 100 गैलन की आवश्यकता पड़ेगी।
एक ऐसा प्लांट लगाने के लिए, जो लगभग 1000 लीटर प्रति घंटा कि दर से RO वाटर का प्रोडक्शन करता है तो आप हर महीने 30,000 से लेकर ₹50,000 तक की मोटी कमाई कर सकते हैं। इसे भी पढ़े – नौकरी की टेंशन खत्म! शुरू करें यह आसान बिजनेस और रोजाना कमाएं 5,000 रूपये, जानें आसान तरीका
मुनाफा और नुकसान:
इस बिजनेस में आजकल बहुत से लोग काम कर रहे हैं। जिससे मार्केट बनाने में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसमें जिन गैलेंस का इस्तेमाल पानी पहुंचाने के लिए किया जाता है वे टूट जाते हैं या फिर चोरी कर लिए जाते हैं।
इन सब के बावजूद भी यदि आपके पास 150 से 200 कस्टमर प्रतिदिन पानी लेते हैं तो आप हर महीने 1 से 1.5 लाख रुपए तक की कमाई हर महीने कर सकते हैं। इसमें से यदि बिजली का बिल, वर्कर्स की सैलरी, डीजल-पेट्रोल, आदि खर्चे निकाल दिया जाए तो आप 25,000 से 30,000 तक की कमाई हर महीने कर सकते हैं। इसे भी पढ़े – बहुत कम लागत के साथ शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, हर साल होगी लाखों की कमाई