Business Idea : आज के दौर में नौजवान युवा पैसे कमाने का आसान तरीका खोजते हैं, जिसके लिए उन्हें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है और घर बैठे अच्छी कमाई भी हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी घर बैठे अपना बिजनेस शुरू करना हैं, तो इसके लिए आप भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) से जुड़ सकते हैं।
IRCTC देश के युवाओं को अपने साथ जोड़कर बिजनेस शुरू करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है, जिसके तहत आप टिकट एजेंट के रूप में काम करके हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना शहर छोड़ने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आप घर बैठे टिकट एजेंट बन जाएंगे।
ऐसे बने रेलवे का टिकट एजेंट
टिकट एजेंट का काम यात्रियों के लिए टिकट तैयार करना होता है, जिसके बदले रेलवे की तरफ से एजेंट को कमीशन दिया जाता है। ऐसे में जिस तरह रेलवे स्टेशन पर कांउटर से टिकट खरीदी जाती है, ठीक उसी प्रकार टिकट एजेंट भी यात्रियों की टिकट बनाने का काम करता है और इसके लिए उसे रेलवे स्टेशन के काउंटर पर बैठने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। Read Also: रेलवे स्टेशन अपनी दुकान खोल कर लाखों कमाएं, 24 घंटे मिलेंगे हजारों ग्राहक, जाने क्या है प्रोसेस
अगर आप भी टिकट एजेंट के रूप में काम करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर टिकट एजेंट के लिए एक फॉर्म उपलब्ध होता है, जिसे भरकर सबमिट करना होता है। ऐसे में IRCTC की तरफ आवेदन को अप्रूव करने के बाद आप एजेंट के रूप में काम कर सकते हैं।
IRCTC के टिकट एजेंट के रूप में काम करने के लिए आवेदक को फीस भी भरनी पड़ती है, जिसके लिए एक साल के लिए एजेंट का काम करने के लिए 3, 999 रुपए का भुगतान करना पड़ता है। वहीं 2 साल की फीस 6, 999 रुपए तय की गई है, इसके अलावा हर महीने 100 टिकट बुक करने पर 10 रुपए फीस और 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर 5 रुपए प्रति टिकट के हिसाब से फीस का भुगतान किया जाता है।
प्रत्येक टिकट पर मिलता है कमीशन
ऐसे में आप अपनी इच्छानुसार 1 या 2 साल के लिए टिकट एजेंट का लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं, जिसके तहत आप ट्रेन और हवाई जहाज की टिकट बुक करने का काम शुरू कर सकते हैं। इस काम में नॉन एसी कोच का टिकट बुक करने पर एजेंट को 20 रुपए प्रति टिकट का फायदा होता है, जबकि एसी कोच की टिकट बुक करने पर 40 रुपए कमीशन मिलता है।
IRCTC की तरफ से टिकट बुकिंग को लेकर कोई लिमिट तय नहीं की गई है, जिसकी वजह से एजेंट अपनी मर्जी से रोजाना कितनी भी टिकट बनाकर बेच सकता है। एजेंट जितनी ज्यादा टिकट की बिक्री करेगा, उसे IRCTC की तरफ से उतना ही ज्यादा कमीशन कमाने का मौका मिलेगा।