Mosquito Net Manufacturing Business Idea : आज के समय में नौकरी से ज्यादा लोग बिजनेस (Business) पर दिमाग लगाते हैं. नौकरी में घंटों की मेहनत पर पैसा उतना ही मिलेगा जितना निर्धारित होता है लेकिन बिजनेस में जितना भी पैसा आता है वो अपना होता है. अगर कम लागत से कोई बिजनेस के बारे में आप सोच रहे हैं तो ऐसे कई बिजनेस हैं जो कम लागत में अच्छा मुनाफा दे सकते हैं लेकिन हम आपको एक आइडिया (Business Idea) बताएंगे जो आपको फायदा हर मौसम में देगा.
ये बिजनेस है मच्छरदानी का, जो सबसे ज्यादा गर्मियों में चलता है. मच्छरदानी के बिजनेस के लिए 6-7 महीने बहुत होते हैं जिसमें गर्मी और बरसात शामिल होते हैं. इन महीनों में अगर आपने अच्छी कमाई कर ली तो बाकी के कुछ महीने आप काम ना भी करें चल जाता है क्योंकि इसमें 6-7 महीने में ही अच्छी खासी कमाई हो जाती है जिसे आप सेव कर सकते हैं. तो चलिए बताते हैं इस बिजनेस को करने का तरीका. इसे भी पढ़ें – घर बैठे शुरू करें बारह महीने चलने वाला बिजनेस, सालाना 10 से 12 लाख रुपए की होगी कमाई
मात्र 10 हजार में शुरू करें मच्छरदानी का बिजनेस
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए रॉ मटेरियल में नेट और धागे की जरूरत होगी. मच्छरदानी के नेट आमतौर पर दो प्रकार के होते हैं जिसमें कॉटन और सिंथेटिक आते हैं. मार्केट में अगर आप इसे थोक में लेने जाते हैं तो 10 हजार रुपये तक पूरा रोल आपको मिल जाएगा. घर एक दर्जी रखें या आप खुद इसकी सिलाई कर सकते हैं. एक रोल में आप कई मच्छरदानियां आराम से तैयार कर सकते हैं जिन्हें बेचने पर आपको अच्छा प्रॉफिट हो सकता है.
मार्केट में सिंगल और डबल बेड मच्छरदानी की डिमांड गर्मी और बरसात के मौसम में खूब रहती है. आप जितना डिजाइनर और अलग मच्छरादनी सिंगर या डबल बनाओगे आपको उसका फायदा उतना ही बेहतर होगा.मार्केट में सिंगल बेड का मच्छरदानी 200 से 300 रुपये में मिलती है जिसकी लागत मुश्किल से 100 रुपये आती है. वहीं डबल बेड की मच्छरदानी 600 से 700 रुपये में मिलता है जिसकी लागत 200 रुपये आती है. तो अगर आप इसे मार्केट में बेचते हो तो आपको दोगुना-तीनगुना फायदा हो सकता है.
इस बिजनेस में सबसे अच्छी बात ये होती है कि इसमें आपको घाटा हो ऐसा बहुत कम ही होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मच्छरदानी खराब होने वाली चीज नहीं होती है और मार्केट में इसकी खपत बहुत है. इसकी दूसरी अच्छी बात ये है कि इस सेगमेंट में ब्रांडेड प्रोडक्ट का कोई बोलबाला नहीं है. इस मामले में लोकल मच्छरदानी ही सबसे ज्यादा बिकती है इसलिए रोड के किनारे या छोटी दुकानों पर सबसे ज्यादा मच्छरदानी खरीदने जाते हैं.
इसलिए आपको बिजनेस शुरू करने से पहले एक बार मार्केट घूमना चाहिए, कई जगहों से रेट लेना चाहिए. बस ये ध्यान रखिए जो भी बिजनेस शूरू करें उसकी पूरी जानकारी इंटरनेट या किसी एक्सपर्ट से निकाल लेना चाहिए. इसे भी पढ़ें – नौकरी की टेंशन खत्म! शुरू करें यह आसान बिजनेस और रोजाना कमाएं 5,000 रूपये, जानें आसान तरीका