Business Idea : अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं, तो यकीनन आपने कभी न कभी बाहर सड़क किनारे चाय जरूर पी होगी। ऐसे में कई लोग चाय बेचने का बिजनेस करके हर महीने लाखों रुपए की कमाई करते हैं, जबकि जिन कप में चाय सर्व की जाती है उन्हें बनाने वाला भी खूब मुनाफा कमाता है।
ऐसे में अगर आप भी कम लागत में बिजनेस (Low Cost Business) शुरू करना चाहते हैं, तो आपको चाय से जुड़ा काम शुरू करना चाहिए। दरअसल कई दुकानदार चाय सर्व करने के लिए कुल्हड़ का इस्तेमाल करते हैं, जिसे बनाने के लिए मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है और इस बिजनेस को शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
5 हजार रुपए में करें बिजनेस की शुरुआत
अगर आप सोच रहे हैं कि कुल्हड़ बनाने के बिजनेज में बहुत ज्यादा पैसे खर्च होंगे, तो आप बिल्कुल गलत हैं। क्योंकि इस काम को महज 5 हजार रुपए की लागत से शुरू किया जा सकता है, जिसमें नुकसान होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से भी मदद की जा रही है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुम्हार सशक्तिकरण योजना लागू की है। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से कुम्हार को बिजली से चलने वाला चाक दिया जाता है, जिसमें आसानी से कुल्हड़ बनाई जा सकती है।
इतना ही नहीं कुम्हार द्वारा बनाई गई कुल्हड़ को केंद्र सरकार अच्छी कीमत पर खरीद लेती है, जिसकी वजह से इस काम को शुरू करने वाले व्यक्ति को माल के बिकने की टेंशन भी नहीं होती है। हालांकि अगर आप चाहे तो अपने कन्टेक्ट बनाकर कुल्हड़ की बिक्री कर सकते हैं, जिससे ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है।
कुल्हड़ बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको खाली जगह की जरूरत पड़ेगी, जहाँ आप इलेक्ट्रिक चाक को लगाकर उसमें कुल्हड़ बनाने का काम कर सकते हैं। आपको बता दें कि कुम्हार सशक्तिकरण योजना के तहत केंद्र सरकार ने देश भर में 25 हजार इलेक्ट्रिक चाक बांटने का फैसला किया है।
हर महीने 30 से 50 हजार रुपए की कमाई
ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो बाज़ार में एक कुल्हड़ को 10 से 15 रुपए में बेच सकते हैं। दरअसल प्लास्टिक या कागज वाले कप के मुकाबले कुल्हड़ वाली चाय की कीमत ज्यादा होती है, जबकि कई जगहों पर कुल्हड़ वाली लस्सी भी बहुत ज्यादा फेसम है।
ऐसे में अगर आप 50 रुपए प्रति सैकड़ा के दर से चाय की कुल्हड़ और 100 से 150 रुपए सैकड़ा की दर से लस्सी वाली कुल्हड़ बेचते हैं, तो आप हर महीने आराम से 30 से 50 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा कुल्हड़ के बिजनेस को बढ़ाने पर आपको ज्यादा मुनाफा कमाने का भी मौका मिलता है, जबकि इस बिजनेस में सिर्फ 5 हजार रुपए की लगात आती है।
इसे भी पढ़ें –
- इस बैंक के साथ घर बैठे शुरु करें बिजनेस, हर महीने होगी 60 से 70 हजार रुपए की कमाई
- घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपए, जानें देसी मुर्गी पालन व्यवसाय से जुड़े अनेक फायदें
- कम लागत में शुरू करें पिंजरे में मछली पालन का व्यापार, सालाना होगी लाखों रुपए की कमाई
- OLA में करें छोटा-सा निवेश, हर महीने होगी 50 हजार रुपए की कमाई
- बिना पिलर वाला मजबूत घर बनाकर बचा सकते हैं लाखों रुपए, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स