Business Idea: किसी बिजनेस की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहत कि कोई कम कीमत में स्टार्ट किया जाने वाला बिजनेस प्लान हाथ लग जाए तो आप बिल्कुल सही ठिकाने पर आए हैं। हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने वाले हैं। जिसे बहुत कम दाम में शुरू किया जा सकता है। हालांकि इस बिजनेस में भी आपको कंपटीशन देखने को मिलेगा लेकिन अन्य बिजनेस की तरह बहुत कम लोग इस बिजनेस को कर रहे हैं।
हम आप बात कर रहे मच्छरदानी के बिजनेस (Mosquito Net Business) के बारे में। जिसे बहुत कम लोग करते हैं। आप इस बिजनेस में मामूली रकम खर्च करके हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके बारे में।
Mosquito Net Business Idea
दरअसल कुछ ही दिनों बाद बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में जो चीज हमारा जीना बेहाल कर देती है वह है मच्छर और इनसे हम मच्छरदानी के सहारे ही बचाव कर सकते हैं। बारिश के सीजन में अधिकतर लोग मच्छरदानी खरीदते हैं। ऐसे में जिस बिजनेस के बारे में हम आपको बता रहे हैं वह खराब विकल्प नहीं है।
Read Also: नौकरी का कर दीजिए झंझट खत्म, बहुत कम पैसों में शुरू करें अमूल के साथ बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई
इस बिजनेस को शुरुआत में आप सिर्फ 10,000 रुपये लगाकर स्टार्ट कर सकते हैं। आज के समय में कई तरह की मच्छरदानी मार्केट में सेल की जाती हैं। जिन्हें आप थोक भाव में खरीदकर गाँव या कस्बों में सेल कर सकते हैं। आपके पास किसी बाज़ार में छोटी-सी दुकान पर रखकर बेचने का विकल्प भी मौजूद है।
होगी बंपर कमाई
इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात है कि आपको माल की दिक्कत नहीं आती। आप एक किसी जगह से थोक में सामान खरीदकर रख सकते हैं और उसे ही अपने मार्जिन के हिसाब से पूरे सीजन सेल कर सकते हैं। इस बिजनेस में अन्य बिजनेस की तुलना में बहुत कम नुकसान की संभावना रहती है।
आप देखेंगे मार्केट में छोटे बच्चों के साथ ही डबल बैड के साइज वाली मच्छरदानी सेल की जाती हैं। इनको बल्क में लेकर 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में सेल किया जा सकता है। अगर आप किसी मच्छरदानी को 100 रुपये की कीमत पर लेते हैं तो वह बाज़ार में आसानी से 300 रुपये तक में बिक जाएगी। इस पर आपको आसानी से 200 रुपये का प्रोफिट हो जाएगा।