Book Train Ticket Without Having Cash: एक समय हुआ करता था जब भारतीय रेल (Indian Railway) में सफर करने के लिए आपको टिकट की लंबी लाइन में घंटों अपना समय व्यतीत करना पड़ता था। तब जा कर कहीं आपको टिकट मिल पाती थी। आज की स्थिति यह है कि भले ही टिकट की लंबी लाइन हर भारतीय रेलवे स्टेशन पर आपको मिले न मिले पर टिकट बुकिंग (Ticket Booking) आज भी एक खासा जटिल कार्य है। किसी भी यात्रा पर जाने से दो तीन महीने पूर्व ही यात्री अपनी टिकट के लिए प्रयास करने में जुट जाता है।
भारत के मध्यम वर्गीय परिवारों की सच्चाई यह है कि अगर उन्हें इमरजेंसी या किसी कारण से जल्दबाज़ी में कहीं का सफर तय करना हो वह भी रेल यात्रा तो वह अपने साथ हमेशा एक मोटी रकम लेकर चलते हैं। इसका कारण भारत की रेल सेवा भी है क्योंकि आपको टिकट से लेकर यात्रा करने के दौरान कब कहाँ कितने पैसे लग जाएँ इसका कोई अंदाज़ा नहीं। ऐसे में सुविधा के लिए व्यक्ति अपने पास कुछ पैसे हमेशा रखता है।
भारत में जब से कैशलेस (Cashless) सुविधाओं को बढ़ावा दिया गया उस समय से ही भारतीय रेल को भी काफी हद तक कैशलेस बनाने की कोशिश की जा रही। इस कोशिश में न सिर्फ टिकट बुकिंग के लिए एप्प (Ticket Booking App) तैयार किए गए बल्कि उसके साथ ही कई रेल सुविधाएँ आपके फ़ोन के एक क्लिक पर आपको उपलब्ध कराने की कोशिश की गई। फिर चाहे वह रेल में अपने मनपसंद खाने को मँगवाने की सुविधा हो या फिर सफर करते हुए ही आगे के सफर के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा।
पेटीएम के साथ रेल सुविधाओं का होगा विस्तार
रेलवे टिकट बुकिंग (Rail Ticket Booking) की माथापच्ची वाली मेहनत से आपको निजात दिलवाने के लिए पेटीएम का रेल सेवाओं के सेक्टर में विस्तार एक खुशखबरी ही है। पेटीएम ने अपनी रेल सेवाओं में विस्तार की घोषणा करते हुए बताया कि उसने देश भर के रेलवे स्टेशनों पर लगी Automatic Ticket Vending Machines (ATVM) के माध्यम से यूजर्स को डिजिटल टिकटिंग सर्विस (Digital Ticketing Service) देने के लिए Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) के साथ अपनी पार्टनरशिप का और विस्तार किया है।
यूपीआई के माध्यम से स्टेशन पर भी कर पाएंगे टिकट बुकिंग (Paytm Qr Code Upi Payment At Atvm On Railway Stations)
ऐसा पहली बार है जब भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के बीच कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए AVTM पर UPI के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए डिजिटल रूप से पेमेंट करने का विकल्प प्रदान कर रही है। यह सुविधा भारत के कई रेलवे स्टेशनों पर सभी ATVM मशीनों पर पहले ही लाइव हो चुकी है।
इस प्रक्रिया के अंतर्गत यात्री स्क्रीन पर दिए क्यूआर कोड को स्कैन करके अनारक्षित ट्रेन यात्रा टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और अपने सीजनलl टिकटों को रिन्यू और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने में सक्षम होंगे। पेटीएम अपने यात्रियों को विभिन्न पेमेंट ऑप्शन के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है-जिसमें पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पोस्टपेड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड शामिल है।
पेटीएम बनाएगा आपके सफर को कैशलेस
पेटीएम (Paytm) अपनी कैशलेस सुविधाओं को सिर्फ कुछ ही सेक्टर्स तक सीमित न रख कर अब इसे अलग-अलग क्षेत्र में बढ़ावा देने की ओर अग्रसर है। इस प्रक्रिया में भारतीय रेलवे भी इसका एक अहम हिस्सा है।
पेटीएम (Paytm) के प्रवक्ता ने इस नई सुविधा से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि भारत में क्यूआर कोड क्रांति का बीड़ा उठाने के बाद, हम रेलवे स्टेशनों पर टिकटिंग में आसानी लाकर इसे आगे ले जाना चाहते हैं। IRCTC के साथ हमारी साझेदारी के साथ, हम भारतीय रेलवे की स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनों पर पेटीएम क्यूआर समाधान ला रहे हैं। जिससे यात्री पूरी तरह से कैशलेस हो जाएंगे।
Automatic Ticket Vending Machines (ATVM) से कैसे टिकट बुकिंग करें
- अपने निकटतम रेलवे स्टेशन पर स्थित ATVM पर टिकट बुकिंग के लिए मार्ग का चयन करें या रिचार्ज के लिए स्मार्ट कार्ड नंबर दर्ज करें।
- पेमेंट विकल्प के रूप में पेटीएम (Paytm) का चयन करें।
- पेमेंट लेनदेन को आसानी से पूरा करने के लिए प्रदर्शित QR Code को स्कैन करें।
- यात्री के चयन किए गए विकल्प के अनुसार या उसके आधार पर एक फिजिकल टिकट जनरेट किया जाएगा या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – Indian Railway Rules: बिना टिकट बुकिंग के भी कर सकेंगे ट्रेन में सफर, जानें रेलवे का खास नियम