एशिया कप 2022 से लगातार अपने खराब प्रदर्शन की वजह से चर्चा में रहा। टीम इंडिया का यह खिलाड़ी एक बार फिर से आईपीएल (IPL) के बीच में सुर्खियों में आ गया है। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट के दिग्गजों सहित क्रिकेट के फैंस भी खिलाड़ी का क्रिकेट करियर लगभग खत्म मान रहे हैं। आखिर कौन है यह खिलाड़ी आइए जानते हैं।
हैदराबाद की हार के बाद बटोरीं सुर्खिया
दरअसल भारतीय टीम की जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं। वह कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से खेलने वाले स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) है। बीती रात हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच (SRH Vs RCB) में मुकाबला खेला गया। जिससे हैदराबाद की टीम 8 विकेट से हार गई।
हालांकि इस हैदराबाद की इस बड़ी हार की सबसे बड़ी वजह भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) को माना जा रहा है। आरसीबी (RCB) के खिलाफ मैदान में काफी महंगे साबित हुए खिलाड़ी ने खराब गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 48 रन लुटा दिए है।
जल्द संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) में पहले से ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज Mohammed Siraj काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं भारतीय को इस साल आईसीसी की दो बड़े टूर्नामेंट्स भी खेलने हैं।
जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) की पहली पसंद भी इस साल अच्छा प्रदर्शन करने खिलाड़ी ही होंगे। वहीं मैदान पर लगातार ख़राब प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के पास अब संन्यास के अलावा कोई भी दूसरा ऑप्शन मौजूद नहीं हैं।