हमने देखा है कि प्यार में धोखा खाने के बाद अक्सर लोग बदल जाते हैं। किसी का स्वभाव बदल जाता है, कोई शायरी करने लग जाता है या फिर कोई शराब पीकर अपना ग़म भुलाने की कोशिश करता है। लेकिन आज हम जिस व्यक्ति के बारे में आपको बता रहे हैं वह प्यार में धोखा खाकर चाय वाला बन गया और उसने अपने टी स्टॉल का नाम भी बार “बेवफा चाय वाला” रख लिया।
दरअसल बिहार राज्य की राजधानी पटना के बोरिंग कैनाल रोड पर एक युवक टी स्टॉल लगाता है, उसने बताया कि प्यार में धोखा खाने के बाद उसने यह टी स्टॉल खोली और अपने दर्द को दुनिया से बांटने के लिए उसका यह नाम रखा। इस नाम की ही वज़ह से उनकी टी स्टॉल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है।
कैसे बना वह युवक बेवफा चाय वाला?
इस प्रेमी युवक को जब प्रेमिका ने प्यार में धोखा दिया तो उसे बिछड़ने के दुख में उन्होंने यह दुकान खोली और अपने दुख को जाहिर करते हुए इसका नाम “बेवफा चाय वाला” रख दिया। लोग जब भी इनकी टी स्टॉल पर चाय पीने आया करते हैं तो दुकान का नाम पढ़कर उत्सुकतावश उनकी प्रेम कहानी भी ज़रूर सुनते हैं, जो कुछ इस तरह से है-
टी स्टॉल खोलने वाले उस युवक ने बताया कि साल 2015 में उसकी प्रेमिका ने उसे प्रोपोज किया और फिर उसके कुछ वर्षों बाद उस लड़की का अफेयर एक दूसरे लड़के से चलने लगा। जिसके चलते साल 2020 में उस लड़की ने उनकी रिलेशनशिप ख़त्म कर दी। बस उस घटना के बाद से वे युवक दुखी रहता था, फिर जब वेलेंटाइन वीक चल रहा था उस समय उसने एक टी स्टॉल खोली और टी स्टॉल का नाम अपने ही दर्द से जुड़ा हुआ “बेवफा चाय वाला” रखा।
प्यार में धोखा खाया है तो आपको मिलेगी ₹5 सस्ती चाय
इस दुकान का सिर्फ़ नाम ही अलग नहीं है बल्कि इसके बारे में एक और विशेष बात यह है कि इस दुकान पर चाय पीने के लिए सबको एक जैसा मूल्य नहीं देना होता है, बल्कि अलग-अलग रेट रखे गए हैं और जिन लोगों ने प्यार में धोखा खाया है उन्हें ₹5 की विशेष छूट दी गई है। जब यहाँ पर कोई प्रेमी युगल चाय पीने आए तो उसके लिए चाय का ₹15 रेट है, लेकिन प्यार में जीने धोखा मिला है उन लोगों के लिए चाय का रेट सिर्फ़ ₹10 है।
इस ख़ास नाम की वज़ह से ख़ूब चलती है उनकी दुकान
जब भी लोगों का दुकान के आसपास से जाना होता है तो इस दुकान का नाम पढ़ कर अनायास ही लोगों के क़दम थम जाते हैं और उत्सुकता वश लोग वहाँ चाय पीने चले जाते हैं। यहाँ पर चाय मिट्टी के कुल्हड़ में दी जाती है।
प्यार में धोखा खाए लोगों की होती है भरमार
हालांकि इस दुकान पर सब तरह के लोग आते हैं लेकिन चाय वाले उस युवक ने बताया कि उनकी दुकान पर प्रेमी जोड़े कमाते हैं और प्यार में धोखा खाए हुए लोग काफ़ी ज़्यादा आया करते हैं। तो दोस्तों अगर आपका भी इनकी दुकान के आगे से निकालना हो तो आप भी इनके दुकान से चाय की चुस्की का लुत्फ उठाइए और “बेवफा चाय वाले” का दर्द बांटिए।