Best Selling Scooter in India: भारत की भीड़भाड़ भरी सड़कों में दो पहिया वाहन चलाना सबसे सुविधाजनक होता है, जिसकी वजह से चालक ट्रैफिक जाम में नहीं फंसता है और कम समय में लंबी दूरी तय कर सकता है। इसलिए देश में स्कूटर की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से पेट्रोल स्कूटर से लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है।
होंडा एक्टिवा
इस लिस्ट में पहला नाम होंडा एक्टिवा का आता है, जिसकी मई 2023 में 2,03,365 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं मई 2022 में होंडा एक्टिवा की 1,49,407 यूनिट्स को बेचा गया था, जिसमें सालाना बिक्री में 36.11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Read Also: Bajaj NS और Yamaha MT में से कौन-सी बाइक है बेहतर, खरीदने से पहले जान लिजिए फीचर्स और कीमत
टीवीएस जुपिटर
देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर का नाम टीवीएस जुपिटर है, जिसकी सालाना बिक्री में 36.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मई 2022 में इस स्कूटर की 59,613 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि मई 2023 में कंपनी ने 57,698 यूनिट्स को बेचा था।
सुजुकी एक्सेस
भारतीय ग्राहकों को सुजुकी एक्सेस काफी ज्यादा पसंद आता है, जिसकी मई 2022 में 35,709 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं मई 2023 में इस स्कूटर की 45,945 यूनिट्स को बेचा गया था।
ओला इलेक्ट्रिक
इन दिनों देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसमें ओला इलेक्ट्रिक को काफी पसंद किया जा रहा है। मई 2023 में ओला इलेक्ट्रिक के एस1 और एस1 प्रो की 28,469 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
Read Also: KTM ने लॉन्च किया 200 Duke का अपडेट वर्जन, स्टाइलिश लुक के साथ मिल रहा शानदार फीचर्स
टीवीएस एनटॉर्क
देश में पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर का नाम टीवीएस एनटॉर्क है, जिसकी मई 2023 में 27,556 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
टीवीएस आईक्यूब
इस लिस्ट में छठा नाम टीवीएस आईक्यूब का शामिल है, जिसकी मई 2023 में 17,913 यूनिट्स को बेचा गया था और यह स्कूटर भारतीय सड़कों पर काफई अच्छा परफोर्मेंस कर रहा है।
हीरो Xoom
भारतीय नागरिकों के पसंदीदा स्कूटर में हीरो के Xoom का नाम भी शामिल है, जिसकी मई 2023 में 13,377 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
सुजुकी बर्गमैन
इस लिस्ट में आठवां नाम सुजुकी बर्गमैन का आता है, जिसकी मई 2023 में 10,234 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
यामाहा RayZR
यामाहा देश की जानी मानी मोटर निर्माता कंपनियों में से एक है, जिसकी RayRZ को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। कंपनी ने मई 2023 में इस स्कूटर की 9,794 यूनिट्स को बेचा है।
एथर 450X
अपने शानदार लुक और बेहतरीन माइलेज की वजह से देश भर के युवाओं के दिल में अपनी जगह बनाने वाली एथर 450X 10वीं सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। कंपनी ने मई 2023 में इस स्कूटर की 9,670 यूनिट्स की बिक्री की है।