Bed Air Conditioner: लगातार मौसम के तापमान में वृद्धि देखी जा रही है और ऐसे में गर्मी अपनी चरम सीमा पर है। हालांकि गर्मी के चलते ज्यादातर लोग घर में रहना पसंद करते हैं। क्योंकि घर में ना सिर्फ ठंडी हवा मिलती है। बल्कि शरीर को सुकून भी मिलता है। हालांकि ज्यादातर लोग अपने घर को ठंडा रखने के लिए एयर कंडीशनर, कूलर का इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में अगर हम AC की बात करें तो आप सभी लोगों ने ज्यादातर घरों में या तो स्प्लिट एसी (Split AC) देखा होगा या फिर विंडो एसी (Window AC) देखा होगा जो कि आसानी से खिड़की पर लगाया जाता है।
वैसे तो यह दोनों ही AC कुछ ही समय में कमरे को ठंडा कर देते हैं। लेकिन आज हम आप सभी को एक AC के बारे में बताने वाले हैं जो आपके बेड के मैट्रेस में फिट हो जाता है। जिसको ना तो आपको अपने घर की दीवार पर फिट करने की जरूरत है और ना ही घर की खिड़की पर बल्कि आप आसानी से घर के बेड के मैट्रेस में फिट कर सकते हैं और आप जैसे ही बेड पर लेटेंगे आपके शरीर को ना सिर्फ ठंडा करेगा बल्कि कमरे में भी ठंडक पहुंचा देगा। इस पूरे प्रोसेस में थोड़ा सा भी टाइम नहीं लगता है।
Individual Temperature Control Wireless Remote Integration Cooling and Heating Mattress
अगर आप भी इस एयर कंडीशनर को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता रहे हैं कि यह alibaba.com पर आपको आसानी से मिल जाएगा और इसकी कीमत भी बेहद कम है यह एयर कंडीशनर महल आपको 16 से 17 हजार के बीच में मिल सकता है। आपको बता दें कि एयर कंडीशनर एक नहीं बल्कि 2 यूनिट से मिलकर के बना हुआ है।
इस तरह से काम करता है यह एयर कंडीशनर
यह खास एयर कंडीशनर मैट्रेस (Mattress) के साथ आ रहा है। जिससे इसको जोड़ा जा सकता है। आपको बता दें कि इस खास AC को पाइप के द्वारा मैट्रेस के साथ जोड़ा जाता है। जो बेड पर इस्तेमाल की जाती है जिसके साथ ही यह एयर कंडीशनर कूलिंग करना स्टार्ट कर देता है। हालांकि इस एयर कंडीशनर की सीधी हवा बेड के मैट्रेस के अंदर जाती है जिसके बाद यह वहां ठंडा करना शुरू कर देती है और इस पर जो भी व्यक्ति लेटता है उसे ठंडक महसूस होने लगती है।
ये भी पढ़ें – ये है दुनिया का सबसे छोटा AC, इसके सामने बड़े-बड़े कूलर हैं फेल, कीमत महज 399 रुपए
ये भी पढ़ें – आ गया बिना बिजली 15 घंटों तक चलने वाला पंखा, गर्म हवा भी हो जाएगी ठंडी, अब आराम से कटेगी गर्मी
ये भी पढ़ें – हवा के साथ साथ पानी की बौछार करता है ये स्मार्ट फैन, कूलिंग के मामले में AC को देता है कड़ी टक्कर
ये भी पढ़ें – तपती गर्मी से राहत दिलाएंगे ये Mini Portable AC, जहां मन चाहे ले जाइए