Homeप्रेरणामाँ के पास पहाड़ की चोटी तक पहुँचने के लिए भालू के...

माँ के पास पहाड़ की चोटी तक पहुँचने के लिए भालू के बच्चे का संघर्ष देखकर बन जायेगा आपका दिन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वर्तमान में बहुत से युवा अपनी पढ़ाई और करियर को लेकर संघर्ष के दौर से गुजर रहे हैं, जिन्हें कई बार कोशिश करने के बावजूद भी असफलता हाथ लगती है। ऐसे में बहुत से युवा असफलता से निराश होकर कोशिश करना छोड़ देते हैं, जबकि बहुत से लोग आत्महत्या करके जिंदगी की डोर छोड़ देते हैं।


ऐसे में संघर्ष कर रहे तमाम युवा और लोगों को प्रेरित करने के मकसद से झारखंड के कलेक्टर संजय कुमार ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक भालू के बच्चे को संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं, जबकि कई लोगों ने इस लाइक भी किया है।

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

इस वीडियो में बर्फ से ढके हुए पहाड़ को देखा जा सकता है, जिसमें एक मादा भालू चोटी पर खड़ी है। वहीं मादा भालू का छोटा-सा बच्चा चोटी तक पहुँचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बर्फ में चढ़ाई करते वक्त बच्चा बार-बार फिसल जाता है। वह बार-बार चोटी के करीब पहुँच जाता है और फिर बर्फ में फिसल कर वापस नीचे पहुँच जाता है।

हालांकि भालू का बच्चा हार नहीं मानता है और चोटी तक पहुँचने की पूरी कोशिश करता है, जिसके बाद 4 बार कोशिश करने के बाद आखिरकार पाचवें प्रयास में बच्चा चोटी तक पहुँचने में कामयाब हो जाता है। इसके बाद मादा भालू जंगल की तरफ भगाने लगती है, जबकि उसका बच्चा माँ के पीछे भागते हुए उसे फ्लो करने लगता है।

यहाँ देखें वीडियो

Read Also: युवक ने देसी जुगाड़ से बनाई 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 10 रुपए आता है चलाने का खर्च, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular