Business Idea: बीते कुछ सालों में भारत में स्टार्टअप करने वाले युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसके लिए अच्छा खास निवेश करने की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो एसबीआई एक बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है।
इस स्टार्टअप के लिए आपको एसबीआई का एटीएम लगवाने के लिए आवेदन करना होगा, जिसके तहत आपको 50 से 80 वर्ग फीट का कमरा या खाली स्थान की जरूरत पड़ेगी। आपको बता दें कि किसी भी बैंक का एटीएम स्थापित करने के लिए अलग-अलग कंपनियों को टेंडर दिया जाता है, जो 5 लाख रुपए के निवेश में एटीएम की फ्रेंचाइजी देती है।
SBI की एटीएम फ्रेंचाइजी
ऐसे में अगर आप SBI की एटीएम फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको टाटा इंडिकैशन, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम जैसी कंपनियों से ऑनलाइन संपर्क कर सकते हैं। एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल, बैंक खाता, पासपोर्ट साइज फोटो और जीएसीट नंबर जैसे दस्तावेजों की जरूरत होती है।
Read Also: कहीं भी लेकर बैठ जाइए ये छोटी-सी मशीन, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई
एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए एक केबिन की जरूरत होती है, जिसे 50 से 80 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनाया जाता है। इसके साथ ही आप जिस स्थान पर एटीएम फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, वहाँ 100 मीटर के दायरे में कोई दूसरा एटीएम मौजूद नहीं होना चाहिए। वहीं एटीएम ऐसी जगह पर स्थापित करना चाहिए, जहाँ आम लोगों की नजर आसानी से पड़ सके।
एटीएम केबिन में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था होनी चाहिए, जबकि एटीएम मशीन को संचालित करने के लिए 1 KW का बिजली कनेक्शन अनिवार्य है। ऐसे में अगर आप SBI की एटीएम फ्रेंचाइजी लेने में सफल हो जाते हैं, तो हर ट्रांजेक्शन पर मिलने वाले पैसे की मदद से आप हर महीने 60 से 70 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं।
हालांकि इन दिनों एटीएम फ्रेंचाइजी देने के नाम ग्राहकों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड बड़े पैमाने पर हो रहा है, इसलिए इस स्टार्टअप पर पैसा निवेश करने से पहले कंपनी और उससे जुड़ दस्तावेजों की अच्छी तरह से जांच करना जरूरी है ताकि आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो सके।